मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Bigg Boss 19 : 'माही भैया बहुत प्यारे इंसान हैं', मालती चाहर ने क्रिकेटर से अपनी पहली मुलाकात को किया याद

तान्या मित्तल के साथ बातचीत के कारण चर्चा का विषय बनी मालती चाहर
Advertisement

Bigg Boss 19 : क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन व अभिनेत्री मालती चाहर ने 2018 में पूर्व भारतीय क्रिकेट विश्व कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मुलाकात के दौरान अपने 'वाह' पल के बारे में खुलासा किया। मालती चाहर बिग बॉस 19 में नवीनतम वाइल्डकार्ड एंट्री हैं।

फिल्म 'जीनियस' में अपने प्रदर्शन के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री अपनी साथी प्रतियोगी तान्या मित्तल के साथ बातचीत के कारण चर्चा का विषय बनी हुई हैं। क्रिकेटर को प्यार से माही भैया कहकर संबोधित करते हुए मालती ने कहा कि मैं उनसे पहली बार तब मिली थी जब मेरे भाई सीएसके के लिए खेल रहे थे। उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं माही से मिलना चाहती हूं।

Advertisement

मैंने कहा हां, क्यों नहीं? यह मेरी किसी क्रिकेटर से पहली मुलाकात थी। मालती ने धोनी को 'प्यारा' इंसान बताया और उनके स्वभाव की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि मुझे उनकी आभा बहुत पसंद आई। मुलाकात का ब्यौरा साझा करते हुए अभिनेत्री ने आगे कहा कि मैं एक शूटिंग के लिए चेन्नई गई थी। इसलिए टीम चेन्नई में रुकी थी। मालती चाहर के भाई दीपक का मैदान के अंदर और बाहर पूर्व भारतीय कप्तान के साथ एक खास रिश्ता है।

गौरतलब है कि एमएस धोनी ने 200 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की है, जिनमें से 110 में जीत मिली है। 74 में हार का सामना करना पड़ा है। 5 मैच टाई रहे, जबकि 11 का कोई नतीजा नहीं निकला। उनका जीत प्रतिशत 55 है।

Advertisement
Tags :
Actor Malti ChaharCricketer Deepak ChaharDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEntertainment NewsHindi Newslatest newsMahendra Singh DhoniMahi BhaiyaMalti Chahar Bigg Boss HouseMalti Chahar NewMS DhoniTanya Mittalदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments