Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Bigg Boss 19 : कश्मीर की वादियों से बॉलीवुड तक का चमकता सितारा है फरहाना भट्ट, इन फिल्मों में कर चुकी हैं काम

भट्ट ने फिल्म “सनशाइन म्यूजिक टूर्स एंड ट्रैवल्स” से अपने करियर की शुरुआत की थी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
एक्स हैंडल।
Advertisement

Bigg Boss 19 : “लैला मजनू” और “नोटबुक” जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं को लेकर चर्चित कश्मीरी अभिनेत्री-कार्यकर्ता फरहाना भट्ट लोकप्रिय रियलिटी शो “बिग बॉस 19” में 16 प्रतियोगियों में से एक हैं। घाटी में आतंकवाद के खिलाफ मुखर आवाज के रूप में मशहूर भट्ट ने 2016 में फिल्म “सनशाइन म्यूजिक टूर्स एंड ट्रैवल्स” से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी।

उनकी फिल्मों में राहत शाह काजमी की 2023 में आई फिल्म “कंट्री ऑफ ब्लाइंड” शामिल है। यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, उनकी यात्रा का जिक्र करते हुए, घाटी से शुभचिंतकों ने कहा कि भट्ट कश्मीरी युवाओं के एक नए चेहरे का प्रतिनिधित्व करती हैं जो शिक्षित, साहसी, शांतिप्रिय और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने से नहीं डरने वाली हैं।

Advertisement

“बिग बॉस” अंतरराष्ट्रीय शो “बिग ब्रदर” का भारतीय रूपांतरण है। इस शो में प्रतियोगियों को एक ही घर में, बाहरी दुनिया से अलग-थलग रहना होता है। इस दौरान उन्हें कई काम दिए जाते हैं और उन्हें शो से बाहर किये जाने के लिए नामित किया जाता है। इसमें कहा गया कि 28 वर्षीय अभिनेत्री इस शो में 15 अन्य प्रतिभागियों के साथ दिखाई देंगी।

इनमें अमाल मलिक, जीशान कादरी, प्रणित मोरे, गौरव खन्ना, अवेज दरबार, नगमा मिराजकर, अभिषेक बजाज, मृदुल तिवारी, नीलम गिरी, कुनिका सदानंद, अश्नूर कौर, नेहल चुडासमा, तान्या मित्तल और बसीर अली शामिल हैं। सलमान खान की मेजबानी वाले इस शो के नवीनतम संस्करण का 24 अगस्त को जियो हॉटस्टार पर ‘प्रीमियर' हुआ।

Advertisement
×