Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Bigg Boss 19 : प्यार, टकराव और सरप्राइज का तड़का; उमंग कुमार बोले- घर में गर्मजोशी और धमाके भी

'बिग बॉस' सीजन 19 का घर गर्मजोशी से भरपूर, लेकिन चौंकाने वाला भी : उमंग कुमार
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Bigg Boss-19 : लंबे समय से चल रहे रियलिटी शो 'बिग बॉस' के नए सीजन का प्रसारण शुरू हो चुका है। कला निदेशक उमंग कुमार का कहना है कि इस बार घर को डिजाइन करते समय उनका उद्देश्य इसे एक ऐसा रूप देना था जो नया, अनोखा और रहस्यमय हो। 'बिग बॉस' का 19वां संस्करण रविवार रात से शुरू हो चुका है। इस बार भी अभिनेता सलमान खान इसके प्रस्तोता हैं।

बिग बॉस के सेट डिजाइनर और निर्देशक उमंग कुमार हैं। वह अपनी पत्नी वनिता कुमार के साथ मिलकर कई सालों से बिग बॉस के घर को डिजाइन कर रहे हैं। इस जोड़ी ने इस सीजन के लिए ‘केबिन इन द वुड्स' (जंगल के बीच एक केबिन) की थीम पर आधारित एक घर तैयार किया है। यह एक रंगीन लकड़ी का ढांचा है, जिसमें प्रकृति, कल्पनाशीलता और प्रतीकात्मकता के तत्वों का सुंदर मेल नजर आता है।

Advertisement

कुमार ने कहा कि सीजन 19 के लिए यह एक जंगल में बना केबिन है, जो बाहर से गर्मजोशी भरा और स्वागत करने वाला लगता है। हर कोने में चौंकाने वाले तत्व छुपे हैं... हमने इसमें कुछ काल्पनिक जीव जंतुओं का समावेश किया है। सतर्क निगाहों जैसी कल्पनाशील चीजें जोड़ी हैं ताकि प्रतिभागियों पर नजर रखी जा सके। हर साल बिग बॉस के घर को एक नई थीम के साथ बनाते हैं, जो शो की खासियत है। इस सीजन की थीम है - ‘घरवालों की सरकार' लेकिन यह ध्यान खास तौर पर रखा गया है कि घर का डिजाइन किसी राजनीतिक शैली जैसा न हो।

उन्होंने कहा कि यह घर बिल्कुल तटस्थ है। ऐसा नहीं है कि मैंने दीवार पर हथौड़ा टांग दिया हो या अदालत के कक्ष जैसा सेट बना दिया हो। वह बहुत ज्यादा हो जाता। सिर्फ एक कमरा ‘असेंबली रूम' इस राजनीतिक थीम को दर्शाता है। बाकी पूरा घर रंग-बिरंगा, स्वागतयोग्य और लॉग केबिन स्टाइल में है, जिसे लंबे समय तक रहने के लिहाज से डिजाइन किया गया है। मैरी कॉम' और ‘सरबजीत' जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले कुमार कई फिल्मों में प्रोडक्शन डिजाइनर के तौर पर भी काम कर चुके हैं।

Advertisement
×