पंजाब AGTF की बड़ी कार्रवाई, कारोबारी पर फायरिंग मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार
Punjab News: संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने तरनतारन जिले के नौशेरा पन्नुआ निवासी जगरोशन सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी 14 अगस्त को फिरोजपुर जिले के जीरा में एक कारोबारी पर हुई फायरिंग घटना में वांछित था।
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह हमला विदेश में बैठे कुख्यात गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ लंडा के निर्देश पर करवाया गया था। घटना के बाद जीरा थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी और अब पूरी नेटवर्क की कड़ियां खंगालने के लिए जांच जारी है।
In a major breakthrough against organized crime, Anti-Gangster Task Force (#AGTF), Punjab, apprehends Jagroshan Singh r/o Naushera Pannua, #TarnTaran.
Arrested accused was wanted in the firing incident (Aug 14, 2025) at Zira, #Ferozepur, targeting a businessman.
Preliminary… pic.twitter.com/m9iCmWLxO2
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) August 30, 2025
डीजीपी ने कहा कि पंजाब पुलिस संगठित अपराध को जड़ से समाप्त करने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।