बोलीदाता ने नहीं दिये 1.17 करोड़, ‘एचआर 88बी 8888’ फिर बिकेगा
वाहनों के वीआईपी नंबरों की ऑनलाइन बोली में पिछले हफ्ते भारी भरकम कीमत में बिके ‘एचआर 88बी 8888’ की बोली रद्द कर दी गई है। यह नंबर 1.17 करोड़ रुपये में बिका था, लेकिन खरीदार ने यह रकम नहीं चुकाई। अब इसे दोबारा ऑनलाइन बोली के लिए रखा जाएगा। ट्रांसपोर्ट विभाग ने रकम न चुकाने वाले बिडर की 11 हजार रुपये की सिक्योरिटी राशि जब्त कर ली है। इस नंबर का बेस प्राइस 50 हजार रुपये था।
ट्रांसपोर्ट आयुक्त अतुल कुमार ने कहा कि 1.17 करोड़ रुपये की बोली लगाने वाले के पास राशि जमा करवाने का समय मंगलवार रात 12 बजे तक था, लेकिन यह राशि जमा नहीं करवाई गई। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यदि कोई बिडर लगातार पांच बार किसी नंबर की बोली लगाकर राशि जमा नहीं करवाता, तो उसे ब्लॉक किया जा सकता है। हालांकि, इससे पहले तकनीकी पहलुओं पर जांच की जाती है कि राशि जमा करवाने में उसको विभाग की तरफ से किसी तकनीकी समस्या का सामना तो नहीं करना पड़ा। उन्होंने बताया कि बोली की राशि जमा न करवाने पर दूसरे नंबर के बोलीदाता को वह नंबर अलॉट करने का प्रावधान
नहीं है।
गौर हो कि चरखी दादरी के बाढड़ा उपमंडल के इस नंबर की 1.17 करोड़ बोली लगने का मामला चर्चा का विषय बना रहा।
