मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भूपेंद्र गुप्ता ने संभाला एनएचपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का पदभार

एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक भूपेंद्र गुप्ता ने शुक्रवार को नवरत्न सीपीएसई एनएचपीसी लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का पदभार संभाल लिया। इससे पहले वे टीएचडीसीआईएल में निदेशक (तकनीकी) रहे और एसजेवीएन के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार भी...
एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक भूपेंद्र गुप्ता। -ट्रिब्यून फोटो
Advertisement

एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक भूपेंद्र गुप्ता ने शुक्रवार को नवरत्न सीपीएसई एनएचपीसी लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का पदभार संभाल लिया। इससे पहले वे टीएचडीसीआईएल में निदेशक (तकनीकी) रहे और एसजेवीएन के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे थे। गुप्ता ने ऊर्जा क्षेत्र में 34 वर्षों से अधिक का अनुभव अर्जित किया है। उन्होंने आरईसी की अधीनस्थ कंपनियों में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा भूटान स्थित पुनात्सांगछू जलविद्युत परियोजना में निदेशक (तकनीकी) के रूप में कार्य किया। एसजेवीएन में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने 1500 मेगावाट नाथपा झाकड़ी जलविद्युत स्टेशन की प्लानिंग, इरेक्शन और कमीशनिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही, उन्होंने ताला जलविद्युत परियोजना (भूटान) में भी योगदान दिया। प्लानिंग, डिजाइन, निष्पादन और परियोजना प्रबंधन में विशेषज्ञता रखने वाले गुप्ता से उम्मीद है कि वे स्वच्छ और सतत ऊर्जा क्षेत्र में एनएचपीसी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे।

Advertisement
Advertisement
Show comments