Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Bhiwani Teacher Death Case: मनीषा के अंतिम संस्कार में शामिल हुए हजारों लोग, इंटरनेट सेवाओं पर रोक एक दिन और बढ़ी

Bhiwani Teacher Death Case:  हरियाणा के भिवानी जिले के धानी लक्ष्मण गांव में 19 वर्षीय शिक्षिका मनीषा का अंतिम संस्कार गुरुवार को हजारों लोगों की मौजूदगी में किया गया। ग्रामीणों, परिजनों, अधिकारियों और पुलिस बल की मौजूदगी में मनीषा के...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मनीषा के अंतिम संस्कार करते लोग व मनीषा की फाइल फोटो। ट्रिब्यून
Advertisement

Bhiwani Teacher Death Case:  हरियाणा के भिवानी जिले के धानी लक्ष्मण गांव में 19 वर्षीय शिक्षिका मनीषा का अंतिम संस्कार गुरुवार को हजारों लोगों की मौजूदगी में किया गया। ग्रामीणों, परिजनों, अधिकारियों और पुलिस बल की मौजूदगी में मनीषा के छोटे भाई ने शव को मुखाग्नि दी। बुधवार रात परिवार और प्रशासन के बीच सहमति बनने के बाद चल रहा धरना समाप्त हो गया था।

स्थिति को देखते हुए हरियाणा सरकार ने भिवानी जिले में इंटरनेट सेवाओं पर लगी रोक को एक दिन और बढ़ाकर शुक्रवार सुबह 11 बजे तक कर दिया है। इससे पहले भिवानी और चरखी दादरी जिलों में गुरुवार सुबह 11 बजे तक इंटरनेट बंद था।

Advertisement

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को घोषणा की थी कि परिवार की मांग पर मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाएगी। अंतिम संस्कार में मौजूद आईजी राजश्री ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। लोहारू एसडीएम मनोज दलाल ने कहा कि स्थानीय भावनाओं का सम्मान करते हुए अब जांच सीबीआई करेगी।

किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि परिवार की मांगें एम्स में पोस्टमार्टम और सीबीआई जांच पूरी हो चुकी हैं, लेकिन किसान संगठन मामले की प्रगति पर नजर रखेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आंदोलनों के दौरान दर्ज होने वाले मुकदमे आमतौर पर वापस लिए जाते हैं, और यदि इस प्रकरण में भी कोई केस दर्ज हुआ है तो उसे भी रद्द किया जाना चाहिए।

गौरतलब है कि मनीषा का शव 13 अगस्त को सिंहानी गांव नहर के पास मिला था। पुलिस ने पहले हत्या का मामला दर्ज किया, लेकिन बाद में इसे आत्महत्या की दिशा में जांचने लगी। परिवार ने आत्महत्या की थ्योरी को खारिज कर दिया, जिसके बाद सरकार ने मामला सीबीआई को सौंपने का फैसला किया।

Advertisement
×