मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Bharat Gaurav Train : भारत गौरव ट्रेन से ज्योतिर्लिंग और दक्षिण भारत यात्रा का आगाज, 9 दिन में श्रद्धालु करेंगे दर्शन

यह विशेष यात्रा 25 अक्टूबर से शुरू होकर 2 नवंबर 2025 को समाप्त होगी
Advertisement

श्रद्धालुओं के लिए भारतीय रेलवे की ओर से खास सौगात देते हुए आईआरसीटीसी (IRCTC) ने “भारत गौरव ट्रेन” से 4 ज्योतिर्लिंग एवं दक्षिण भारत यात्रा की घोषणा की है। यह विशेष यात्रा 25 अक्टूबर से शुरू होकर 2 नवंबर 2025 को समाप्त होगी। कुल 8 रात और 9 दिन की इस यात्रा में यात्रियों को उत्तर और दक्षिण भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों का दर्शन करने का अवसर मिलेगा।

यात्रा का मुख्य आकर्षण

Advertisement

यात्रा के दौरान श्रद्धालु उज्जैन महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, नागेश्वर (द्वारकापुरी), सोमनाथ सहित तिरुपति बालाजी, रामेश्वरम, कन्याकुमारी और मदुरै (मीनाक्षी मंदिर) के दर्शन कर सकेंगे।

पैकेज किराया व सीटें

स्लीपर क्लास : ₹19,555 (640 सीटें)

3AC : ₹27,815 (70 सीटें)

2AC : ₹39,410 (52 सीटें)

सुविधाएं

इस यात्रा पैकेज में रेल सफर के साथ नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन शामिल होगा। यात्रियों को धर्मशाला/होटल/डॉर्मिटरी में ठहराव, बस द्वारा स्थानीय दर्शन, यात्रा प्रबंधक और सुरक्षा गार्ड की सुविधा भी दी जाएगी।

बुकिंग की प्रक्रिया

IRCTC ने बताया कि यह यात्रा धार्मिक और पर्यटन दृष्टि से बेहद खास होगी। सीटें सीमित हैं और इच्छुक यात्री www.irctctourism.com पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं या चंडीगढ़ स्थित IRCTC कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

 

Advertisement
Tags :
Bharat Gaurav TrainDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi NewsIndian RailwaysIRCTClatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार