Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Beti Bachao Beti Padhao : ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान को 10 साल पूरे, अमित शाह बोले - 'बेटियों के अधिकारों, सम्मान को नया आयाम मिला...'

Beti Bachao Beti Padhao : ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान को 10 साल पूरे, अमित शाह बोले - 'बेटियों के अधिकारों, सम्मान को नया आयाम मिला...'
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नई दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा)

Beti Bachao Beti Padhao : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' (बीबीबीपी) अभियान के 10 साल पूरे होने के मौके पर कहा कि इस अभियान ने बेटियों के अधिकारों, शिक्षा और सम्मान को एक नया आयाम दिया है।

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 जनवरी 2015 को हरियाणा के पानीपत से ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' की शुरुआत की थी। यह अभियान देश में घटते बाल लिंग अनुपात (सीएसआर) और महिला सशक्तीकरण से जुड़े मुद्दों को संबोधित करता है।

शाह ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, “मोदी जी के नेतृत्व में एक दशक पहले शुरू हुआ ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान आज एक जनांदोलन बन चुका है। बीबीबीपी ने बीते 10 साल में बेटियों के अधिकारों, शिक्षा और सम्मान को नया आयाम दिया।”

उन्होंने कहा, “आज विद्यालयों में बेटियों के नामांकन दर में बढ़ोतरी और लिंग अनुपात में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। आज बेटियां हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाकर देश का मान बढ़ा रही हैं।”

Advertisement
×