Bengaluru Stampede : एक्शन में सरकार, CM ने पुलिस कमिश्नर समेत कई अफसरों को किया सस्पेंड
बेंगलुरु, 5 जून (भाषा)
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने चिन्नास्वामी स्टेडियम के सामने हुई भगदड़ मामले में बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त और कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश दिया। भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी।
मुख्यमंत्री ने मामले की जांच कर्नाटक हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश माइकल कुन्हा की अध्यक्षता वाले एक सदस्यीय न्यायिक आयोग को सौंपते हुए, आरसीबी, डीएनए इवेंट मैनेजर्स और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के प्रतिनिधियों की गिरफ्तारी का भी आदेश दिया है। यह भगदड़ बुधवार शाम को स्टेडियम के सामने हुई, जहां बड़ी संख्या में लोग आरसीबी टीम की आईपीएल जीत का जश्न मनाने के लिए उमड़े थे। सिद्धरमैया ने कहा कि आज मंत्रिमंडल की बैठक हुई और कल की त्रासदी पर विस्तार से चर्चा की गई।
कैबिनेट ने अपने विवेक से इस घटना की जांच कर्नाटक हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश माइकल कुन्हा की अध्यक्षता वाले एक सदस्यीय न्यायिक आयोग को सौंपने का निर्णय लिया है। हमने आयोग से 30 दिनों में रिपोर्ट देने को कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) को आरसीबी, डीएनए इवेंट मैनेजर्स और कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (केएससीए) के प्रतिनिधियों को तुरंत गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा कि कैबिनेट ने कब्बन पार्क पुलिस थाने के सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर और उस विशेष क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त, मध्य क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त जोकि स्टेडियम के प्रभारी हैं और बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त को तत्काल निलंबित करने का निर्णय भी लिया है।