ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Bengaluru Stampede : कोच गौतम गंभीर ने की आयोजन में शामिल सभी लोगों की कड़ी आलोचना, बोले- मैं कभी रोड शो का समर्थक नहीं था

2007 में भी इसके पक्ष में नहीं था : गौतम गंभीर
Advertisement

मुंबई, 5 जून (भाषा)

भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की आईपीएल खिताबी जीत के समारोह के आयोजन में शामिल सभी लोगों की कड़ी आलोचना की। इस समारोह के दौरान मची भगदड़ के कारण 11 प्रशंसकों की मौत हो गई थी।

Advertisement

कोलकाता में दो आईपीएल खिताब जीतने वाले समारोहों और भारत के 2007 टी20 विश्व कप जीतने के अभियान का हिस्सा रहे गंभीर ने सभी से ‘जिम्मेदार नागरिक' बनने और लोगों के इसके लिए तैयार नहीं होने की स्थिति में ऐसे समारोह का आयोजन नहीं करने का आग्रह किया। इंग्लैंड दौरे के लिए टीम के रवाना होने से पहले प्रेस कांफ्रेंस के दौरान गंभीर ने कहा कि मैं कभी रोड शो के पक्ष में नहीं था।

यहां तक ​2007 में भी मैं इसके पक्ष में नहीं था। इसे बंद दरवाजे के पीछे या स्टेडियम में करें। मुझे उम्मीद है आगे ऐसा कुछ नहीं होगा। गंभीर ने इस पर टिप्पणी नहीं की कि इसके लिए कौन जिम्मेदार हैं या क्या पिछले कुछ वर्षों में प्रशंसकों की प्रकृति बदल गई है।

भारत के मुख्य कोच ने कहा कि हमें हर पहलू में जिम्मेदार नागरिक होने की जरूरत है, चाहे वह फ्रेंचाइजी हो या नहीं। अगर हम रोड शो करने के लिए तैयार नहीं थे तो हमें ऐसा नहीं करना चाहिए था। आप 11 लोगों को नहीं खो सकते।

Advertisement
Tags :
Bengaluru Stampedechinnaswamy stadiumChinnaswamy stadium stampedecricket newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsGautam GambhirHindi NewsIndian Cricket Team CaptainIPL 2025IPL FinalIPL teamlatest newsRajat PatidarRCB felicitation ceremonyRCB vs PBKSRCB WinRCB win IPL 2025Royal Challengers BangaloreSports NewsVIRAT KOHLIआईपीएल 2025दैनिक ट्रिब्यून न्यूजरजत पाटीदाररॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरूविराट कोहलीहिंदी समाचार