Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बंगाल : हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद से सैकड़ों लोग भागे, नदी पार कर मालदा में शरण ली

भाजपा ने 4 जिलों में आफस्पा लगाने की मांग की, स्थिति तनावपूर्ण
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
कोलकाता, 13 अप्रैल (एजेंसी)

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में सांप्रदायिक हिंसा से प्रभावित सैकड़ों लोगों ने भागीरथी नदी पार कर मालदा में शरण ली है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। स्थानीय प्रशासन ने दंगा प्रभावित परिवारों के लिए आश्रय और भोजन की व्यवस्था की है तथा उन्हें स्कूलों में शरण दी है। साथ ही मुर्शिदाबाद से नावों से आने वालों की सहायता के लिए नदी तट पर स्वयंसेवकों को तैनात किया है। इस बीच, भाजपा ने केंद्र से पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और तीन अन्य जिलों में सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम (आफस्फा) लागू करने का आग्रह किया।

Advertisement

मुस्लिम बहुल मुर्शिदाबाद जिले के सुती, धुलियान, जंगीपुर और शमशेरगंज समेत कई इलाकों में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हुए, जो सांप्रदायिक हिंसा में बदल गये। मीडिया में आई तस्वीरों में मुर्शिदाबाद के इन इलाकों में दुकानें, होटल और घर जलते हुए दिखाई दे रहे हैं। अपने परिवार के 4 अन्य सदस्यों के साथ पलायन करने वाली युवती ने बताया कि स्थानीय लोगों के एक समूह ने छेड़छाड़ की थी।

उन्होंने बम फेंके, हमें वक्फ (संशोधन) अधिनियम के लिए दोषी ठहराया और हमें तुरंत अपने घर छोड़ने के लिए कहा। हम अपनी जान को लेकर डरे हुए थे और केंद्रीय बलों की मदद से अपने घरों से भागे। एक अन्य बुजुर्ग महिला ने कहा, ‘‘हमने हमलावरों से हाथ जोड़कर माफी मांगी, जबकि हमने कोई गलत काम नहीं किया था। देवनापुर-सोवापुर ग्राम पंचायत की प्रधान सुलेखा चौधरी ने बताया कि शुरू में कुछ लोग नावों में आ रहे थे। शनिवार रात तक आने वाले लोगों की संख्या 500 को पार कर गई, जिनमें से अधिकतर महिलाएं थीं।

शुभेंदु अधिकारी का 400 लाेगों के पलायन का दावा

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में दावा किया कि ‘धार्मिक कट्टरपंथियों के डर के कारण मुर्शिदाबाद से 400 से अधिक हिंदू नदी पार भागने और मालदा में शरण लेने के लिए मजबूर हुए हैं। टीएमसी की तुष्टीकरण की राजनीति ने कट्टरपंथी तत्वों को बढ़ावा दिया है। हिंदुओं को शिकार बनाया जा रहा है।

स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में : पुलिस महानिदेशक

पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने कहा कि स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है तथा सामान्य स्थिति बहाल होने तक सुरक्षा बल सतर्क हैं। एक अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘जिले के सुती, धुलियान, शमशेरगंज और जंगीपुर इलाकों में स्थिति शांतिपूर्ण है। रातभर छापेमारी जारी रही। अब तक 150 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हिंसा प्रभावित इलाकों में बीएनएसएस की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है और इंटरनेट सेवाएं बंद हैं।

ममता बनर्जी ने की शांति बनाए रखने की अपील

श्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही हैं और दावा कर रही हैं कि राज्य में वक्फ अधिनियम लागू नहीं किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने शनिवार को ममता के इस दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केंद्रीय कानून को बिना किसी अपवाद के सभी राज्यों द्वारा लागू किया जाना चाहिए।

Advertisement
×