ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

'भारतीय व्यवसायों को यूरोपीय बाजार तक पहुंच प्रदान करता है बेल्जियम'

राजकुमारी एस्ट्रिड ने स्वच्छ ऊर्जा, प्रौद्योगिकी और रक्षा क्षेत्रों में द्विपक्षीय भागीदारी का किया आह्वान
नयी दिल्ली में मंगलवार को बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड से मुलाकात करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। -एएनआई
Advertisement
नयी दिल्ली, 4 मार्च (एजेंसी)

बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड ने कहा है कि बेल्जियम भारत की बढ़ती रणनीतिक भूमिका को मानता है और एक संतुलित एवं समावेशी वैश्विक व्यवस्था के लिए उसकी आकांक्षाओं का पूरा समर्थन करता है। उन्होंने स्वच्छ ऊर्जा, प्रौद्योगिकी और रक्षा जैसे क्षेत्रों में गहन द्विपक्षीय भागीदारी का आह्वान किया।

Advertisement

एस्ट्रिड भारत में एक उच्च स्तरीय आर्थिक मिशन का नेतृत्व कर रही हैं जिसका उद्देश्य द्विपक्षीय व्यापार और निवेश सहयोग को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि यूरोप के प्रवेश द्वार के रूप में बेल्जियम भारतीय व्यवसायों को यूरोपीय संघ के बाजार तक रणनीतिक पहुंच प्रदान करता है, वहीं भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था नवीकरणीय ऊर्जा, बंदरगाह साजो-सामान, उच्च प्रौद्योगिकी, रक्षा और जीवन विज्ञान जैसे प्रमुख क्षेत्रों में बेल्जियम की कंपनियों के लिए बड़ा अवसर प्रस्तुत करती है। उन्होंने यह भी कहा कि यूरोपीय संघ और भारत के बीच संबंधों को मजबूत करना महत्वपूर्ण है। प्रस्तावित भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते का जिक्र करते हुए राजकुमारी ने कहा, ‘व्यापार और सहयोग समझौता दीर्घकालिक समृद्धि लाएगा और बेल्जियम इस प्रक्रिया का पूरा समर्थन करता है।' उन्होंने कहा, ‘भारत की बुद्धिमत्ता ने वैश्विक सोच को भी प्रभावित किया है। सम्राट अशोक ने युद्ध की तबाही को देखने के बाद संघर्ष की जगह शांति को चुना और युद्ध की जगह धम्म को अपनाया।' उन्होंने कहा, ‘न्याय और सम्मान का यह संदेश आज पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक है।' राजकुमारी ने कहा, ‘इसी तरह, नोबेल पुरस्कार से सम्मानित कवि रवींद्रनाथ टैगोर के शब्द हमें प्रेरित करते रहते हैं।'

मोदी ने की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड से मुलाकात की और भारत में एक आर्थिक मिशन का नेतृत्व करने की उनकी पहल की सराहना की। मोदी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड से मिलकर खुशी हुई। भारत में 300 सदस्यीय आर्थिक मिशन का नेतृत्व करने की उनकी पहल की सराहना करता हूं।'

 

 

Advertisement