Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मोदी के दौरे से पूर्व चिराग ने उठाए बिहार में अपराध के मुद्दे

बोले प्रदेश में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

अदिति टंडन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना दौरे की पूर्व संध्या पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार में कानून-व्यवस्था के मामले में अपनी ही सहयोगी जदयू के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर सवाल उठाए।

Advertisement

चिराग ने कहा, ‘अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है।’ उन्होंने हाल ही में सारण में एक रैली में घोषणा की थी कि उनकी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) राज्य की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

चिराग ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की और बाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार पर चुनावी राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को नियंत्रित करने में असमर्थता का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘विधानसभा चुनाव से पहले अपराध की बढ़ती घटनाएं गंभीर चिंता का विषय हैं। उम्मीद है कि प्रशासन कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिए ठोस और कड़े कदम उठाएगा।’ बिहार में चिराग के रवैये से कई अटकलें लग रही हैं। चिराग के अकेले चुनाव लड़ने के दावे के बारे में पार्टी की क्या राय है, यह पूछे जाने पर एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, ‘हर नेता, हर पार्टी को विस्तार का सच्चा अधिकार है और चुनाव सही समय है।’

Advertisement
×