Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Maha Shivratri से पहले देवभूमि द्वारका में शर्मनाक हरकत, मंदिर से चोरी हुआ शिवलिंग

मंदिर में अन्य सभी वस्तुएं अपनी जगह पर बरकरार
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
Demo Pic
Advertisement

देवभूमि द्वारका, 25 फरवरी (भाषा)

महाशिवरात्रि पर्व से एक दिन पहले मंगलवार को गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले के एक मंदिर से पत्थर का शिवलिंग चोरी हो गया, जिसके बाद उसे बरामद करने और संदिग्धों को पकड़ने के लिए एक अभियान शुरू किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Advertisement

यह घटना कल्याणपुर में अरब सागर के तट पर स्थित श्री भीडभंजन भवानीश्वर महादेव मंदिर में घटी, जो प्रसिद्ध तीर्थस्थल हरसिद्धि माताजी मंदिर के निकट है। एक अधिकारी ने बताया कि इस प्राचीन शिव मंदिर के पुजारी ने पाया कि शिवलिंग को उखाड़कर चोरी कर लिया गया है।

पुलिस निरीक्षक आकाश बरसिया ने बताया कि मंदिर में अन्य सभी वस्तुएं अपनी जगह पर बरकरार हैं। मामले की जांच के लिए अलग-अलग टीम गठित की गई हैं। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और तलाशी अभियान जारी है। जिस मंदिर में यह घटना हुई, वह सदियों पुराना है।

Advertisement
×