Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Beautiful Delhi : नाले की गंदी हालत देख CM रेखा गुप्ता का सख्त एक्शन, सैनीटेशन इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पीतमपुरा में नाले की सफाई नहीं होने पर स्वच्छता निरीक्षक को निलंबित किया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नई दिल्ली, 27 मार्च (भाषा)

Beautiful Delhi : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के पीतमपुरा क्षेत्र में एक नाले की सफाई में कमी पाए जाने पर एक स्वच्छता निरीक्षक (एसआई) को निलंबित कर दिया। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने पीतमपुरा का निरीक्षण किया और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

Advertisement

उन्होंने दिल्ली मेट्रो के खंभों समेत सार्वजनिक संपत्ति से अनधिकृत पोस्टर और बैनर हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम स्वच्छ और सुंदर दिल्ली चाहते हैं तो सभी का सहयोग जरूरी है। सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा करना हमारी सभी की जिम्मेदारी है।''

पीतमपुरा ब्लॉक के नगर निगम वार्ड नंबर 57 में सफाई सुनिश्चित करने और क्षेत्र की प्रभावी निगरानी करने में विफल रहने पर स्वच्छता निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया। मुख्यमंत्री ने इस चूक को ‘घोर कदाचार और कर्तव्य की उपेक्षा' करार दिया।

इसके अलावा, डीईएमएस के वार्ड नंबर- 55, केशवपुरम जोन से एसआई और अपर स्वच्छता निरीक्षक (एएसआई) तथा पीतमपुरा के वार्ड नंबर- 57 से आरएसके का प्रशासनिक आधार पर तबादला कर दिया गया। मुख्यमंत्री पीतमपुरा के विभिन्न प्रखंडों में पहुंचीं और लोगों से बातचीत की।

इसके बाद उन्होंने लोगों द्वारा उठाई गई समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। गुप्ता ने पीतमपुरा में एसडी (सी) ब्लॉक, एचपी ब्लॉक, एलपी ब्लॉक, आरयू ब्लॉक, एमयू ब्लॉक और जी एंड जेयू ब्लॉक में पूरे हुए विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इन कार्यों में नई गलियों, नालियों, सीवेज लाइन और सुरक्षा द्वारों के निर्माण शामिल हैं।

बयान में कहा गया है कि इनमें एलपी ब्लॉक में गोपाल मंदिर मार्ग और सिटी पार्क होटल के सामने 36 लाख रुपये की लागत से नालियों का निर्माण; आरयू ब्लॉक में 12.86 करोड़ रुपये की लागत से जल निकासी प्रणाली में सुधार और बाहरी रिंग रोड का सुदृढ़ीकरण; एमयू ब्लॉक में नई सीवेज लाइन और जी और जेयू ब्लॉक में दो सुरक्षा द्वारों का निर्माण शामिल हैं।

Advertisement
×