Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Battle Of Galwan : सलमान ने ‘बैटल ऑफ गलवान' को बताया सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्म, कहा- ठंडे पानी में शूटिंग करना...

फिल्म 2020 में भारत और चीन के सैनिकों के बीच गलवान घाटी में हुए संघर्ष पर आधारित है
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

अभिनेता सलमान खान की मानें तो आगामी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान' शारीरिक रूप से उनके करियर की अब तक की सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण फिल्मों में से एक है। यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 2020 में भारत और चीन के सैनिकों के बीच गलवान घाटी में हुए संघर्ष पर आधारित है। इसका निर्देशन ‘शूटआउट एट लोखंडवाला' से मशहूर हुए अपूर्व लाखिया कर रहे हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि हर साल, हर महीने, हर दिन यह और भी मुश्किल होता जा रहा है। मुझे अब (प्रशिक्षण के लिए) ज्यादा समय देना होगा। पहले, मैं इसके (प्रशिक्षण) लिए एक या दो सप्ताह का समय लेता था, अब मैं दौड़ लगा रहा हूं और वह सब कुछ कर रहा हूं जिसकी जरूरत है। खान ने कहा कि उदाहरण के लिए ‘सिकंदर' में एक्शन अलग था, किरदार अलग था। यह शारीरिक रूप से कठिन है।

इसके अलावा, लद्दाख में ऊंचाई पर और ठंडे पानी में शूटिंग करना एक और चुनौती है। सलमान ने फिल्म की घोषणा जुलाई की शुरुआत में की थी। जब मैंने फिल्म साइन की थी, तो मुझे लगा था कि यह अद्भुत है, लेकिन यह एक बहुत ही मुश्किल फिल्म है। मुझे लद्दाख में 20 दिन (काम) करना है और फिर ठंडे पानी में सात से 8 दिन (शूटिंग) करनी है।

हम इसी महीने शूटिंग शुरू करेंगे। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, ‘बैटल ऑफ गलवान' ईद पर नहीं बल्कि अगले साल जनवरी या जून में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके बारे में पूछे जाने पर सलमान ने कहा, “हां, जनवरी में।” अभिनेता ने 2015 में आई फिल्म ‘बजरंगी भाईजान' का अगला भाग बनने की भी पुष्टि की।

Advertisement
×