Barbie Doll Series : टेनिस स्टार बनी फैशन आइकन, वीनस विलियम्स बनेगी नई ‘बार्बी डॉल'
शुक्रवार को जारी की जाएगी वीनस विलियम्स को लेकर बनी नई ‘बार्बी डॉल'
Advertisement
Barbie Doll Series : दिग्गज टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स जल्द ही ‘बार्बी डॉल' के रूप में नजर आएगी। इस गुड़िया निर्माता कंपनी ने प्रेरणादायी महिलाओं की अपनी सीरीज में वीनस को लेकर ‘बार्बी डॉल' बनाई है, जिसे शुक्रवार को जारी किया जाएगा।
इस गुड़िया को उसी तरह की पोशाक पहनाई गई है, जो वीनस ने 2007 में विंबलडन चैंपियन बनने के दौरान पहनी थी। यह वही वर्ष था जब पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में महिलाओं को पुरुषों के बराबर पुरस्कार राशि मिली थी।
Advertisement
इस गुड़िया की खुदरा कीमत 38 डॉलर बताई गई है, जिसमें वीनस पूरी तरह सफेद पोशाक में होंगी। उनके गले में हरे रंग का रत्न का हार, कलाई का बैंड हाथों में रैकेट और टेनिस बॉल होगी।
Advertisement