Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Barabanki Mela Stampede : बाराबंकी के देवा मेले में हंगामा, बेकाबू भीड़ से अचानक मची अफरा-तफरी

उप्र : बाराबंकी में देवा मेले में भीड़ बेकाबू होने से अफरा-तफरी

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Barabanki Mela Stampede : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सुप्रसिद्ध देवा मेले में बृहस्पतिवार की रात एक संगीत कार्यक्रम के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई, जिससे कई कुर्सियां और अवरोधक टूट गए तथा अफरा-तफरी मच गई। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस हस्तक्षेप के बाद भीड़ को नियंत्रित किया गया।

पुलिस के मुताबिक देवा मेले में बीती रात इंडियन आइडल और 'सारेगामापा' से लोकप्रियता हासिल करने वाले गायक सलमान अली ने अपनी आवाज से हजारों दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मेला पंडाल में उन्हें सुनने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। धीरे-धीरे संगीत की लय चढ़ती गई और भीड़ का उत्साह भी चरम पर पहुंच गया। देर रात तक पंडाल में पैर रखने की जगह नहीं बची।

Advertisement

इस बीच, हजारों लोग मंच के करीब जाने लगे, जिससे अफरा-तफरी मच गई। धक्का-मुक्की और हंगामा बढ़ता देख पुलिस को दखल देना पड़ा। मेला पंडाल की व्यवस्था बिगड़ती देख नगर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) संगम कुमार खुद मंच पर पहुंचे और माइक से भीड़ को चेतावनी दी कि किसी ने गड़बड़ी की तो याद रखिए आप सब सीसीटीवी की निगरानी में हैं।

Advertisement

पुलिस के मुताबिक कुछ देर के लिए स्थिति संभली, लेकिन जोश में भीड़ फिर बेकाबू हो गई। लोग कुर्सियों पर चढ़ गए और फिर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने लाठियां पटककर भीड़ को पीछे हटाया। इस दौरान कई कुर्सियां और अवरोधक टूट गए और पंडाल अस्त-व्यस्त हो गया। सीओ कुमार ने बताया स्थिति को नियंत्रित कर पुनः शांतिपूर्ण ढंग से कार्यक्रम को संपन्न कराया गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद भीड़ को नियंत्रित किया और कार्यक्रम दोबारा शांत माहौल में शुरू हुआ।

Advertisement
×