Banke Bihari Corridor Controversy : मेरी छवि खराब करने के लिए ‘वायरल' किया जा रहा पुराना वीडियो, हेमा मालिनी ने दी सफाई
कथित बयान पर यहां समुदाय के विभिन्न वर्गों ने नाराजगी जताई
Advertisement
मथुरा (उप्र), 6 जुलाई (भाषा)
Banke Bihari Corridor Controversy : प्रस्तावित ‘बांके बिहारी कॉरिडोर' के बारे में अपनी कथित टिप्पणी पर स्थानीय निवासियों और पुजारियों द्वारा नाराजगी जताए जाने के एक दिन बाद मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि उनकी छवि खराब करने के लिए जानबूझकर एक पुराना वीडियो ‘वायरल' किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में हेमा मालिनी को कथित तौर पर यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘‘हम कॉरिडोर बनाएंगे और जो इसका विरोध कर रहे हैं।
हमें उन्हें कहीं और जाने के लिए कहना पड़ सकता है। इस कथित बयान पर यहां समुदाय के विभिन्न वर्गों ने नाराजगी जताई है। हेमा मालिनी ने इस ‘वायरल' वीडियो पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रविवार को टेलीफोन पर बातचीत में कहा कि यह वीडियो 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले का है। लोगों में मतभेद पैदा करने के लिए जानबूझकर गलत सूचना फैलाई जा रही है।
कॉरिडोर उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद ही बनाया जाएगा और सभी पक्षों के हितों की रक्षा की जाएगी। मथुरा मेरी कर्मभूमि है। मैं इस शहर को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रही हूं। हमने जो भी परियोजनाएं जमीन पर उतारी हैं वे स्थानीय लोगों के हितों की रक्षा के लिए ही बनायी गई थीं। मैं भगवान कृष्ण की सेवा में यहां आई हूं। बृजवासी मेरे परिवार का हिस्सा हैं। प्रस्तावित ‘बांके बिहारी कॉरिडोर' का उद्देश्य भीड़ के दबाव को कम करना और भक्तों के लिए सुविधाओं में सुधार करना है। हालांकि, गोस्वामी समुदाय और दुकानदारों समेत स्थानीय लोगों को विस्थापन, विरासत के नुकसान और वृंदावन के पारंपरिक चरित्र में बदलाव का डर है।
Advertisement