Banke Bihari Corridor Case : धर्म के नाम पर धन की लूट; अखिलेश का BJP पर सीधा वार, कहा- भक्ति की आड़ में हो रही बेइमानी
लखनऊ, 30 जून (भाषा)
Banke Bihari Corridor Case : समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मथुरा में प्रस्तावित बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर सोमवार को तीखा हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी धार्मिक विकास परियोजनाओं को भ्रष्टाचार और जेब भरने का जरिया बना रही है।
सपा प्रमुख ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि एक सीधा सवाल ये है कि कॉरिडोर या विकास के नाम पर जो भी धंधा हो रहा है, अगर उसका लाभ स्थानीय लोगों को मिला होता तो भाजपा ऐसी जगहों पर क्यों हारती या हारते-हारते बचती जहां ये सब हुआ है। भाजपा के अपने ‘भाजपाई महा भ्रष्टाचार : ट्रेनिंग मैन्युअल' में ‘कॉरिडोर करेप्शन' नाम का एक अध्याय है। कैसे नियंत्रण, धन, संपत्ति, कोष को हथियाएं, कैसे सरकारीकरण करें, कैसे चढ़ावे को बेचकर भाजपाई अपनी जेब भरें, कैसे सुविधाओं के नाम पर जनता को गुमराह करें, कैसे परिसरीय जमीन पर कब्जा करें, कैसे मुआवजे के नाम पर कमाई करें।
इसे विस्तार देते हुए यादव ने कहा कि कैसे जमीनों को औने-पौने दामों में खरीदें, कैसे बाद में दस गुना दाम पर जमीन बेचें, कैसे छोटी दुकानों और उनकी कमाई को मटियामेट कर दें, कैसे बड़े शोरूमों से इकट्ठा धन लेकर उन्हें स्थानीय लोगों का कारोबार छीन कर दे दें, कैसे स्थानीय कारीगरों की कलाकृतियों की दुकानें उजाड़ें.....(यह अध्याय में शामिल है)।''
इसके पहले शनिवार को उन्होंने आरोप लगाया था कि कॉरिडोर के नाम पर बहुत बड़ा भाजपाई लूट तंत्र सक्रिय है जो तरह-तरह के बहाने करके आसपास के लोगों की जमीन औने-पौने दाम में ले लेता है और बाद में ऊंचे दाम पर बेच देता है। इस खेल में कुछ गिने-चुने भाजपाई मलाई काट लेते हैं और जनता के साथ धोखा हो रहा है इसलिए (लोकसभा चुनाव) अयोध्या और प्रयागराज में भाजपा हारी एवं बनारस में हारते-हारते बची तथा अब मथुरा और गोरखपुर का नंबर है।