मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Bank workers strike: फरवरी में लगातार पांच दिन बंद रहेंगे बैंक, 24-25 को हड़ताल

Bank workers strike: हड़ताल के दौरान सभी बैंकिंग सेवाएं बाधित रहेंगी
Bank workers strike:
Advertisement

चंडीगढ़, 11 जनवरी (ट्रिन्यू)

Bank workers strike: देशभर में बैंकिंग सेवाएं फरवरी के अंत में पांच दिन तक ठप रह सकती हैं। आल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन (एआईबीओसी) ने सरकार को दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का नोटिस दिया है। यह हड़ताल 24 और 25 फरवरी को होगी।

Advertisement

एआईबीओसी के राष्ट्रीय महासचिव रूपम राय ने बताया कि यह हड़ताल 5-दिवसीय कार्य सप्ताह लागू करने, सभी कैडर में पर्याप्त भर्ती सुनिश्चित करने, और वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) के हालिया निर्देशों को वापस लेने की मांग को लेकर है। यूनियन का कहना है कि प्रदर्शन समीक्षा और पीएलआई (परफॉर्मेंस लिंक्ड इंसेंटिव) से जुड़े ये निर्देश न केवल नौकरी की सुरक्षा को खतरे में डालते हैं, बल्कि कर्मचारियों के बीच असमानता भी बढ़ाते हैं।

अन्य मांगें

बैंक कब-कब रहेंगे बंद?

22 फरवरी (शनिवार): साप्ताहिक अवकाश।

23 फरवरी (रविवार): रविवार का अवकाश।

24-25 फरवरी: राष्ट्रव्यापी हड़ताल।

26 फरवरी: महाशिवरात्रि का अवकाश।

ट्राइसिटी में पूरी तरह होगा पालन

ट्राइसिटी के एआईबीओसी के राज्य महासचिव पंकज शर्मा और अध्यक्ष सचिन कटियार ने बताया कि राष्ट्रीय संगठन के निर्देशों का पूरी तरह पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हड़ताल के दौरान सभी बैंकिंग सेवाएं बाधित रहेंगी।

Advertisement
Tags :
Bank employees' strikebank holidaybanks will remain closedHindi Newsबैंक बंद रहेंगेबैंककर्मियों की हड़तालबैंकों की छुट्टीहिंदी समाचार
Show comments