Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Bangladeshi citizen : काम की आड़ में घुसपैठ... हांसी में ईंट भट्टे से 26 बांग्लादेशी नागरिक पकड़े, अवैध तरीके से रह रहे थे

पुलिस-खुफिया एजेंसियां अब हांसी के विभिन्न ईंट भट्ठों की जांच कर रही हैं
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फोटो कैप्शन : हांसी में पकड़े गए बांग्लादेशियों को धर्मशाला में रखा गया।
Advertisement

हांसी ,18 मई पंकज नागपाल

Bangladeshi citizen : हांसी में एक ईंट भट्ठे पर अवैध रूप से रह रहे 26 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है। एक सप्ताह के अंदर यह दूसरा मामला है। शहर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार हांसी-तोशाम रोड स्थित कोहिनूर ईंट भट्ठे से शनिवार 26 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है। इनमें 8 पुरुष, 5 महिलाएं और 13 बच्चे शामिल हैं।

Advertisement

सभी को शहर थाना हांसी लाकर पूछताछ की गई। रात को हांसी की एक धर्मशाला में इन सभी नागरिकों को कड़ी सुरक्षा के साथ ठहराया गया। गौरतलब है कि पिछले रविवार को ही हांसी में 39 बांग्लादेशी नागरिकों की गिरफ्तारी हुई थी, जिससे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया था। जिन्हें बांग्लादेश बॉर्डर पर बीएसएफ के हवाले कर टीम शनिवार देर रात ही लौट रही है।

ईंट भट्ठों पर खंगाली जा रही है जानकारी

पुलिस-खुफिया एजेंसियां अब हांसी के विभिन्न ईंट भट्ठों की जांच कर रही हैं, क्योंकि आशंका जताई जा रही है कि इन जगहों पर विदेशी नागरिकों को मजदूरी पर रखा जा रहा है। हांसी के पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन के अनुसार, पकड़े गए सभी नागरिकों की जांच की जा रही है। इन्हें भी कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद बॉर्डर पर बीएसएफ के हवाले किया जाएगा।

अवैध तरीके से एंट्री करवाने के पीछे कौन ?

इन लगातार हो रही घटनाओं से यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या हांसी व आसपास का क्षेत्र अवैध नागरिकों का नया केंद्र बनता जा रहा है? क्या कोई संगठित गिरोह इन लोगों को लालच देकर देश में अवैध तरीके से घुसा रहा है? फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही किसी बड़े खुलासे तक पहुंचा जाएगा।

Advertisement
×