Bangladesh Jet Crash : बांग्लादेश विमान दुर्घटना पर PM मोदी ने कहा- भारत हरसंभव सहायता देने को तैयार
Bangladesh Jet Crash : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को ढाका में विमान हादसे में हुई मौतों पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भारत बांग्लादेश के साथ एकजुटता से खड़ा है और हरसंभव सहायता व सहयोग देने के लिए तैयार है।
मोदी ने ‘एक्स' पर कहा कि ढाका में हवाई हादसे में लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ है, जिनमें से कई युवा छात्र थे। हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। भारत बांग्लादेश के साथ एकजुटता से खड़ा है। उन्होंने कहा कि हरसंभव सहयोग व सहायता देने के लिए तैयार है।
बांग्लादेश वायुसेना का एक प्रशिक्षण विमान सोमवार दोपहर उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक स्कूल परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई।
अधिकारियों एवं प्रत्यक्षदर्शियों ने यह जानकारी दी। यह चीन निर्मित एफ-7 बीजीआई प्रशिक्षु विमान दोपहर ढाका के उत्तर क्षेत्र में ‘माइलस्टोन स्कूल एवं कॉलेज' परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।