ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Bangladesh Jet Crash : बांग्लादेश वायुसेना का प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त, कॉलेज' परिसर में गिरा; बच्चों समेत 19 की मौत

विमान जोरदार धमाके के साथ दुर्घटनाग्रस्त हुआ और तत्काल उसमें आग लग गई
Advertisement

Bangladesh Jet Crash : बांग्लादेश वायुसेना का एक प्रशिक्षण विमान सोमवार दोपहर यहां एक स्कूल परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इससे कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और 164 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जान गंवाने वालों में ज्यादातर बच्चे हैं। यह विमान दोपहर के समय ढाका के उत्तर क्षेत्र में ‘माइलस्टोन स्कूल एवं कॉलेज' परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय संबंधी विशेष सहायक मोहम्मद सईदुर रहमान ने कहा कि माइलस्टोन कॉलेज परिसर में वायुसेना के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई।

Advertisement

इससे पहले रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा था कि एफ-7 बीजीआई प्रशिक्षण विमान ने दोपहर एक बजकर छह मिनट पर पर उड़ान भरी और कुछ ही देर बाद वह कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान जोरदार धमाके के साथ दुर्घटनाग्रस्त हुआ और तत्काल उसमें आग लग गई। पुलिस के अनुसार, इस दुर्घटना के शीघ्र बाद अग्निशमन विभाग, एम्बुलेंस और वायुसेना के हेलीकॉप्टर घटनास्थल पर पहुंच गए।

Advertisement
Tags :
Bangladesh Air ForceBangladesh Air Force plane crashesBangladesh Jet CrashBangladesh newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार