मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बैंड सदस्य का दावा- जुबिन गर्ग को सिंगापुर में जहर दिया गया

प्रबंधक सिद्धार्थ और आयोजक श्यामकानु महंत पर आरोप
Advertisement

गायक जुबिन गर्ग के बैंड के सदस्य शेखर ज्योति गोस्वामी ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए दावा किया है कि गर्ग को सिंगापुर में उनके प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा और नॉर्थईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंत ने जहर दिया था। इस मामले में फेस्टिवल के आयोजक, गर्ग के प्रबंधक और बैंड के दो सदस्यों गोस्वामी तथा अमृतप्रभा महंत को गिरफ्तार कर 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है।

Advertisement

गर्ग की सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान रहस्यमय परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी। वह श्यामकानु महंत और उनकी कंपनी की ओर से आयोजित महोत्सव में भाग लेने के लिए सिंगापुर गए थे। इस संबंध में एक पुलिस नोट में कहा गया, 'जब जुबिन गर्ग सांस लेने के लिए हांफ रहे थे और लगभग डूबने की स्थिति में थे, उस समय सिद्धार्थ शर्मा को 'जाबो दे, जाबो दे' (जाने दो, जाने दो) चिल्लाते हुए सुना गया। गवाह ने कहा है कि जुबिन गर्ग एक कुशल तैराक थे... और इसलिए डूबने से उनकी मृत्यु नहीं हो सकती। नोट पर एसआईटी की सदस्य और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोजी कालिता के हस्ताक्षर हैं।'

गौर हो कि सीआईडी ​​का नौ सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) फिलहाल सिंगापुर में गर्ग की मौत से जुड़े मामले की जांच कर रहा है। असम सरकार ने एक सदस्यीय न्यायिक आयोग का भी गठन किया है। नोट में कहा गया है, ‘गवाह शेखर ज्योति गोस्वामी के बयान से पता चला है कि जुबिन गर्ग की मौत को आकस्मिक दिखाने की साजिश रची गई थी। गर्ग के साथ सिंगापुर में रह रहे सिद्धार्थ शर्मा का आचरण संदिग्ध था।’ कहा गया कि जब गर्ग के मुंह और नाक से झाग निकल रहा था, तो शर्मा ने जरूरी चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने के बजाय इसे ‘एसिड रिफ्लक्स’ बताकर टाल दिया और दूसरों को आश्वस्त किया कि चिंता की कोई बात नहीं है।

-----

असम पुलिस ने दूसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट सौंपी, पत्नी ने लौटाई :

गायक जुबिन गर्ग की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग ने शनिवार को अपने पति की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को लौटाते हुए कहा कि यह उनका निजी दस्तावेज नहीं है। सीआईडी की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोरमी दास गरिमा को जुबिन की दूसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट सौंपने के लिए गुवाहाटी स्थित उनके आवास पहुंचीं। गरिमा ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि जांच में सिंगापुर में जुबिन की मौत के पीछे की वास्तविक परिस्थितियों का पता लगा लिया जाएगा। सैकिया ने कहा, ‘जुबिन सभी से प्यार करते थे। अपनी टीम को परिवार मानते थे। उनकी हत्या के साजिशकर्ताओं को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।’

 

Advertisement
Show comments