बालासोर ट्रेन हादसा : रेलवे के 7 कर्मचारी निलंबित
भुवनेश्वर, 12 जुलाई (एजेंसी) ओडिशा में बालासोर ट्रेन दुर्घटना के लिए कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए रेलवे के तीन कर्मचारियों सहित 7 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। इस दुर्घटना में 293...
Advertisement
भुवनेश्वर, 12 जुलाई (एजेंसी)
ओडिशा में बालासोर ट्रेन दुर्घटना के लिए कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए रेलवे के तीन कर्मचारियों सहित 7 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। इस दुर्घटना में 293 लोग मारे गए और 1,200 से अधिक घायल हो गए थे। दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने संवाददाताओं से कहा, ‘अगर अधिकारी सतर्क होते तो दुर्घटना को टाला जा सकता था।' इस बीच, गिरफ्तार किए गए सीनियर सेक्शन इंजीनियर (सिग्नल) अरुण कुमार महंत, सेक्शन इंजीनियर मोहम्मद आमिर खान और तकनीशियन पप्पू कुमार की बुधवार से सीबीआई हिरासत और 4 दिन के लिए बढ़ा दी गयी है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×