मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Bajwa Bomb Controversy : बाजवा को हाईकोर्ट से मिली बड़ा राहत, अगली सुनवाई तक नहीं होगी गिरफ्तारी, पंजाब सरकार को मिले निर्देश

बाजवा के खिलाफ प्राथमिकी : हाई कोर्ट ने 22 अप्रैल तक गिरफ्तारी पर रोक लगाई
Advertisement

चंडीगढ़, 16 अप्रैल (भाषा)

Bajwa Bomb Controversy : पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने बुधवार को पंजाब सरकार को निर्देश दिया कि वह कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा को ‘‘पंजाब में 50 बम पहुंच गए हैं'' संबंधी उनके बयान से जुड़े मामले में 22 अप्रैल तक गिरफ्तार न करें। बाजवा ने उक्त बयान को लेकर उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने का अनुरोध करते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया है।

Advertisement

कांग्रेस नेता के वकील एपीएस देओल ने सुनवाई के बाद संवाददाताओं को बताया कि अदालत ने पंजाब सरकार को निर्देश दिया है कि 22 अप्रैल को अगली सुनवाई तक उनके मुवक्किल को गिरफ्तार न किया जाए। पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाजवा पर देश की संप्रभुता और एकता को खतरे में डालने वाली भ्रामक जानकारी देने सहित अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उनसे ‘‘पंजाब में 50 बम पहुंच गए हैं'' संबंधी उनके दावे के बारे में पूछताछ की गई थी। उन पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 197(1)(डी) (झूठी और भ्रामक जानकारी जो देश की संप्रभुता और एकता को खतरे में डालती है) तथा 353(2) (दुश्मनी और घृणा या दुर्भावना पैदा करने के इरादे से झूठे बयान) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बाजवा ने अपने वकील के माध्यम से अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने का अनुरोध करते हुए याचिका दायर की है। देओल ने कहा, ‘‘हमने प्राथमिकी को चुनौती दी है और सरकार से धाराओं के औचित्य पर रुख साफ करने को कहा गया है।'' वकील ने यह भी कहा कि बाजवा को मामले के संबंध में कोई सार्वजनिक बयान नहीं देने को कहा गया है।

बाजवा के खिलाफ मोहाली के साइबर अपराध थाने में मामला दर्ज किया गया है। कांग्रेस नेता ने एक निजी टेलीविजन चैनल को दिए साक्षात्कार में दावा किया था, ‘‘मुझे पता चला है कि 50 बम पंजाब पहुंच गए हैं।'' मंगलवार को मोहाली में पुलिस के समक्ष पेश हुए बाजवा से पुलिस ने उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के संबंध में करीब छह घंटे तक पूछताछ की।

Advertisement
Tags :
Bajwa Bomb ControversyBomb StatementCyber Cell MohaliFIRHigh Court PetitionLaw and orderPartap Singh BajwaPolitical ControversyPolitical Vendettaएफआईआरकांग्रेसकानून-व्यवस्थापंजाबप्रताप सिंह बाजवाबम बयानमोहाली साइबर सेलराजनीतिक प्रतिशोधसियासी विवादहाईकोर्ट याचिका