मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Bail Plea: यह याचिका बहुत लंबी और विस्तृत होने के कारण खारिज की जाती है....

Bail Plea: दिल्ली की अदालत ने पॉक्सो मामले में जमानत याचिका को खारिज किया
Advertisement

Bail Plea: दिल्ली की एक अदालत ने पॉक्सो (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण) मामले में एक आरोपी की जमानत याचिका (Bail Plea) खारिज करते हुए कहा कि लगभग 500 पृष्ठों का आवेदन पत्र ‘‘बहुत लंबा और विस्तृत'' है और इसे पढ़ने में ‘‘न्यायपालिका के कीमती समय की बर्बादी होगी।''

विशेष न्यायाधीश राकेश कुमार ने एक ऐसे अभियुक्त की जमानत याचिका (Bail Plea) पर सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की जिसके खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। अदालत ने 17 अक्टूबर के आदेश में कहा कि अभियुक्त के वकील ने अनुलग्नकों समेत लगभग 500 पृष्ठों की एक ‘‘बहुत लंबी'' जमानत याचिका तैयार की थी और न्यायाधीश ‘‘पुराने मामलों के निपटारे के बोझ तले दबे हुए हैं।''

Advertisement

अदालत ने कहा, ‘‘यह जमानत याचिका (Bail Plea) बहुत लंबी और विस्तृत होने के कारण खारिज की जाती है और (क्योंकि) इस पर विचार करने में न्यायिक समय की बर्बादी होगी।'' अदालत ने अभियुक्त के वकील को जमानत याचिका (Bail Plea) संक्षिप्त करने की सलाह देते हुए कहा कि वह एक नयी जमानत याचिका (Bail Plea) दायर करने के लिए स्वतंत्र हैं।

Advertisement
Tags :
Bail PleaCourtCourt NewsDelhi CourtHindi Newsअदालत समाचारकोर्टजमानत याचिकादिल्ली कोर्टहिंदी समाचार
Show comments