ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Badshah : दुआ लीपा पर टिप्पणी कर बुरे फंसे रैपर बादशाह, पोस्ट पर दिया स्पष्टीकरण; बताया 'सबसे खूबसूरत तारीफ'

प्रशंसक को दिए गए अपने जवाब के लिए ऑनलाइन आलोचनाओं का सामना करना पड़ा
Advertisement

नई दिल्ली, 8 जून (भाषा)

Badshah : रैपर बादशाह ने लोकप्रिय पॉप गायिका दुआ लीपा के प्रति अपनी टिप्पणी पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि यह किसी महिला के लिए की जा सकने वाली "सबसे खूबसूरत तारीफ" है। "मर्सी", "अक्कड़ बक्कड़", "गर्मी" और "सनक" जैसे गानों के लिए मशहूर बादशाह को एक प्रशंसक को दिए गए अपने जवाब के लिए ऑनलाइन आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

Advertisement

शनिवार को गायक ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा था, “दुआ लीपा।” इसके साथ ही उन्होंने दिल की ‘इमोजी' भी पोस्ट की थी। इसके बाद, एक प्रशंसक ने बादशाह से पूछा कि क्या दोनों गायक एकसाथ काम करने वाले हैं, जिसके जवाब में उन्होंने कहा, "भाई मैं उसके साथ बच्चे करना पसंद करूंगा।"इस टिप्पणी पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आईं, जिसमें कई लोगों ने गायक की आलोचना की। बाद में बादशाह ने 'एक्स' पर एक और पोस्ट करके अपनी बात पर स्पष्टीकरण दिया।

इसमें लिखा था, "मुझे लगता है कि किसी महिला को दी जाने वाली सबसे खूबसूरत तारीफों में से एक यह है कि आप उसके आपके बच्चों की मां बनने की कामना करें। मेरी सोच नहीं, तुम्हारी सोच सामने आई है।" लीपा एक अल्बानियाई गायिका हैं और "लेविटेटिंग", "हूडिनी" और "ट्रेनिंग सीजन" जैसे गानों के लिए लोकप्रिय हैं। वह पिछले वर्ष नवंबर में वह भारत आईं थीं, जिस दौरान उन्होंने अपने रेडिकल ऑप्टिमिज्म टूर के तहत मुंबई में प्रस्तुति दी थी।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsDua LipaHindi Newslatest newspopular pop singerRapper Badshahदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार