मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Bads of Bollywood : 'दुनियाभर का प्यार पाकर भावुक हूं', आर्यन खान ने दिल से कहा शुक्रिया

खान ने कहा कि फिर भी, उसी सोच ने मुझे आगे बढ़ने की हिम्मत दी
Advertisement

Bads of Bollywood : आर्यन खान ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पहली ओटीटी शृंखला ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के लिए दुनिया भर से मिल रहे प्यार से वह बेहद खुश और भावुक हैं। यह शृंखला ‘नेटफ्लिक्स' की भारत की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बनकर उभरी है।

अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान द्वारा बिलाल सिद्दीकी और मानव चौहान के साथ मिलकर बनाई गई इस शृंखला में दर्शकों को हिंदी फिल्म जगत के पर्दे के पीछे की दुनिया दिखाई गई है। इसमें बॉलीवुड की चकाचौंध के साथ-साथ स्टार बनने की मुश्किलों को भी दिखाया गया है। आर्यन खान ने एक बयान में कहा कि दुनिया भर से मिल रहा प्यार अविश्वसनीय है।

Advertisement

यह शो कई देशों में छाया हुआ है और सोशल मीडिया पर रील्स, मीम्स से भरा हुआ है। जो कहानी कभी मेरी थी, अब वो सच में दर्शकों की बन गई है। और ये सिर्फ ‘नेटफ्लिक्स' की वजह से संभव हो पाया कि यह कहानी दुनिया भर के घरों तक पहुंच सकी। उन्होंने कहा कि जैसे कि जराज (शो का एक लोकप्रिय किरदार) बड़े शांत स्वभाव से कहता है... अब पहचाना?

शृंखला में असफल अभिनेता जराज सक्सेना का किरदार निभा रहे रजत बेदी के एक लोकप्रिय ‘डायलॉग' का हवाला देते हुए आर्यन खान ने कहा कि इस शृंखला को बनाने का सफर चुनौतियों से भरा था। कहानी में उनके विश्वास ने उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। जब भी हालात मुश्किल होते, तो मेरे मन में जराज की आवाज गूंजती-‘हारने में और हार मानने में बहुत फर्क होता है'। शुरू में तो लगा कि ये प्रेरणा है, लेकिन जल्दी ही समझ आ गया कि ये नींद पूरी न होने और थकान का असर है।

खान ने कहा कि फिर भी, उसी सोच ने मुझे आगे बढ़ने की हिम्मत दी और अब मेरे काम से लोगों को मिली खुशी देखना मेरे लिए बेहद भावुक कर देने वाला है...यही वजह है कि मैं ये सब करता हूं...। नेटफ्लिक्स के अनुसार दो हफ्ते पहले रीलीज होने के बाद से यह शृंखला ‘नेटफ्लिक्स इंडिया' की शीर्ष 10 सूची में सबसे ऊपर रही है। दुनियाभर में भी यह शीर्ष 5 गैर-अंग्रेजी टीवी शो में शामिल हुई है।

Advertisement
Tags :
Actor Shah Rukh KhanAryan KhanBollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEntertainment NewsHindi Newslatest newsNetflixRajat BediThe Bads of Bollywoodदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments