मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Badrinath Kapat Closed : चारधाम यात्रा का समापन; हिमालय ने ओढ़ी सर्दियों की चादर, बदरीनाथ धाम के कपाट बंद

पिछले महीने ही बंद हो गए थे केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट
Advertisement

Badrinath Kapat Closed : उत्तराखंड के उच्च गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र में स्थित भगवान बदरीनाथ के कपाट मंगलवार अपराह्न दो बजकर 56 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अधिकारियों ने बताया कि विशेष पूजा अर्चना के बाद बदरीनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए।

इस मौके पर ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में देश-विदेश से आए श्रद्धालु बदरी विशाल के दर्शन के लिए मौजूद थे। उन्होंने बताया कि कपाट बंद होने की प्रक्रिया सुबह से ही शुरू हो गई थी। कपाट बंद होने से पहले आखिरी पूजा बदरीनाथ के मुख्य पुजारी रावल अमरनाथ नंबूदरी ने संपन्न की। इस अवसर पर बदरीनाथ मंदिर परिसर को कई क्विंटल फूलों से सजाया गया था जिनमें मुख्य रूप से पीले अैर नारंगी रंग के गेंदे के फूलों का उपयोग किया गया।

Advertisement

सेना की गढ़वाल स्काउट के बैंडों की मधुर धुनों के साथ पारंपरिक लोकनृत्य और भजन कीर्तन के चलते सुबह से ही बदरीनाथ धाम में वातावरण भक्तिमय हो उठा था। भगवान की उत्सव डोली बुधवार को अपने शीतकालीन प्रवास स्थल ज्योतिर्मठ के नरसिंह मंदिर के लिए रवाना होगी जहां सर्दियों में श्रद्धालु उनके दर्शन कर सकेंगे। चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ मंदिर के बंद होने के साथ ही इस साल की चार धाम यात्रा का भी समापन हो गया।

गढ़वाल हिमालय के चार धामों में से तीन धामों के कपाट पिछले माह ही शीतकाल के लिए बंद किए जा चुके हैं। केदारनाथ धाम और यमुनोत्री धाम के कपाट 23 अक्टूबर को बंद हुए थे जबकि गंगोत्री के कपाट दीवाली के अगले दिन अन्नकूट के पर्व पर 22 अक्टूबर को बंद किए गए थे। सर्दियों में भारी बर्फवारी और भीषण ठंड के कारण उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित चार धामों के कपाटों को हर साल अक्टूबर-नवंबर में श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया जाता है जो अगले साल अप्रैल-मई में दोबारा खोल दिए जाते हैं।

साल में करीब छह माह चलने वाली चारधाम यात्रा को प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ माना जाता है। इस साल चार धाम यात्रा में देश-विदेश से करीब 51 लाख श्रद्धालु आए जिनमें हेमकुंड साहिब गुरुद्धारे में मत्था टेकने आए 2.74 लाख श्रद्धालु भी शामिल हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस बार यमुनोत्री में 6.44 लाख, गंगोत्री में 7.58 लाख, केदारनाथ में 17.68 लाख तीर्थयात्री दर्शन के लिए आए जबकि बदरीनाथ में सोमवार तक 16.52 लाख श्रद्धालु पहुंचे।

Advertisement
Tags :
AmarnathBadrinath DhamBadrinath GateDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsKedarnath DhamKedarnath Templelatest newsUttarakhandYamunotri Dhamदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments