पिछड़ा वर्ग की बेटियों को शादी पर मिलेगा 51 हजार का शगुन
चंडीगढ़, 1 जुलाई (ट्रिन्यू)
हरियाणा में पिछड़ा वर्ग परिवारों को राज्य की नायब सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। इन परिवारों की बेटियों की शादी में अब नायब सरकार 51 हजार रुपये का ‘शगुन’ देगी। पहले यह राशि 41 हजार रुपये थी। सरकार ने इसमें 10 हजार रुपये की बढ़ोतरी की है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इससे जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सीएम का कहना है कि हरियाणा सरकार ने गरीब और जरूरतमंद परिवारों की बेटियों की शादी को लेकर एक और सराहनीय कदम उठाया है। अनुसूचित जाति के परिवारों की बेटियों की शादी पर सरकार द्वारा पहले की तरह 71 हजार रुपये की शगुन राशि दी जाएगी। इस योजना का लाभ पिछड़ा वर्ग के उन सभी परिवारों को मिलेगा, जिनकी सालाना आय एक लाख 80 हजार रुपये तक है।
मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की कन्याओं के विवाह में सहायता प्रदान करना है। अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति और टपरीवास समुदाय के पात्र परिवारों को 71 हजार रुपये की राशि विवाह के अवसर पर दी जा रही है। विधवा, तलाकशुदा, अनाथ या बेसहारा महिलाओं के पुनर्विवाह पर भी 51 हजार रुपये की राशि मिलेगी। यदि नवविवाहित दंपति दोनों दिव्यांग हैं, तो उन्हें भी 51 हजार रुपये की सहायता राशि मिलेगी। ऐसे दिव्यांग जोड़ों को भी शुगन राशि मिलेगी। इनमें पति या पत्नी में से कोई भी एक दिव्यांग है तो उन्हें 51 हजार रुपये की मदद मिलेगी।