Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Babasaheb Row: संसद में 'धक्का-मुक्की' को लेकर कांग्रेस का एक्शन, खरगे के साथ दुर्व्यवहारके ली पुलिस को सौंपी शिकायत

Babasaheb Row: संसद में 'धक्का-मुक्की' को लेकर कांग्रेस का एक्शन, खरगे के साथ दुर्व्यवहारके ली पुलिस को सौंपी शिकायत
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नई दिल्ली, 19 दिसंबर (भाषा)

Babasaheb Row: कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को राजधानी के संसद मार्ग थाने में शिकायत दी और भाजपा नेताओं पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि दिग्विजय सिंह, मुकुल वासनिक, राजीव शुक्ला और प्रमोद तिवारी सहित कांग्रेस सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने थाने में जाकर शिकायत सौंपी। भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल उस समय नई दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) देवेश कुमार महला के कार्यालय में था, जब कांग्रेस नेता अपनी शिकायत लेकर आए और उन्हें एसीपी के कमरे में इंतजार करने के लिए कहा गया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शिकायत मिल गई है और वे इसकी जांच कर रहे हैं। तिवारी ने पुलिस थाने के बाहर मीडिया से कहा, "84 वर्षीय दलित नेता मल्लिकार्जुन खरगे को धक्का दिया गया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। हम इस कृत्य के खिलाफ शिकायत देने आए हैं।''

इससे पहले दिन में, डॉ बी आर आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर संसद परिसर में विपक्ष और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सांसदों के बीच हुई "धक्का मुक्की'' में पूर्व मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी घायल हो गए। भाजपा ने राहुल गांधी पर भाजपा के वरिष्ठ सदस्य सारंगी को धक्का देने का आरोप लगाया, जिसे कांग्रेस नेता ने खारिज कर दिया।

कांग्रेस ने यह भी दावा किया कि भाजपा सांसदों ने उसके प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे को धक्का दिया और लोकसभा में विपक्ष के नेता के साथ "धक्का मुक्की'' की। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखे पत्र में कांग्रेस सांसदों ने उनसे घटना की जांच का आदेश देने को कहा।

Advertisement
×