Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Baba Siddique murder case: बेटे ने पुलिस को दिए बयान में बिल्डरों और नेताओं के नाम लिए

Baba Siddique murder case: मोहित कंभोज ने व्हाट्सएप पर किया था पिता से संपर्क
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बाबा सिद्दीकी की फाइल फोटो।
Advertisement

मुंबई, 28 जनवरी (भाषा)

Baba Siddique murder case: पूर्व विधायक जीशान सिद्दीकी ने अपने पिता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जांच के सिलसिले में पुलिस को दिए अपने बयान में कुछ बिल्डरों और राजनेताओं का नाम लिया है।

Advertisement

जीशान ने पुलिस से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जांच के दौरान बांद्रा में झुग्गी विकास परियोजनाओं के मुद्दों पर विचार करने का आग्रह किया है।

जीशान ने पुलिस को बताया कि एक बार एक बिल्डर ने उसके पिता के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। पूर्व विधायक जीशान ने यह भी दावा किया कि पुनर्विकास परियोजनाओं के लिए कई बिल्डर लगातार उनके पिता के संपर्क में थे।

जीशान का बयान 12 अक्टूबर 2024 को राज्य के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के संबंध में पुलिस की ओर से दायर आरोपपत्र का हिस्सा है। मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में बाबा सिद्दीकी (66) की उनके बेटे के कार्यालय के बाहर तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

जीशान सिद्दीकी ने पुलिस को बताया है कि वह और उसके पिता मुंबई के बांद्रा इलाके में झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों के अधिकारों के लिए लगातार लड़ रहे थे। उन्होंने कहा कि पुनर्विकास परियोजना पर आपत्ति जताने को लेकर उनके खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया था।

जीशान ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा, ‘‘ऐसे कई बिल्डर हैं जो मेरे पिता के साथ नियमित संपर्क में थे। मेरे पिता को अपने दैनिक काम के बारे में डायरी लिखने की आदत थी। मुझे पता चला कि हत्या के दिन शाम 5.30 से छह बजे के बीच मोहित कंभोज (भाजपा कार्यकर्ता) ने मेरे पिताजी से व्हाट्सएप पर संपर्क किया था। मोहित बांद्रा में मुंद्रा बिल्डर्स द्वारा चलाए जा रही एक परियोजना के सिलसिले में मेरे पिता से मिलना चाहता था।''

Advertisement
×