Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Ayushmann Khurrana : सूरज बड़जात्या संग केमिस्ट्री पर आयुष्मान का इमोशनल बयान, कहा- दिल छू जाने वाला रिश्ता

यह एक ‘‘शानदार जोड़ी'' की तरह है: सूरज बड़जात्या के साथ अपने संबंधों पर आयुष्मान खुराना

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Ayushmann Khurrana : अभिनेता आयुष्मान खुराना ने कहा कि पारिवारिक फिल्मों के लिए मशहूर सूरज बड़जात्या के साथ काम करना सपने के सच होने जैसा है। उन्होंने अपने संबंधों को एक ‘‘शानदार जोड़ी'' की तरह बताया।

खुराना ‘मैंने प्यार किया', ‘हम आपके हैं कौन', ‘विवाह' और ‘ऊंचाई' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाने वाले फिल्म निर्माता बड़जात्या की अगली फिल्म में नजर आएंगे। इसमें उनके साथ शरवरी भी मुख्य भूमिका में होंगी। उन्होंने कहा कि यह बहुत रोमांचक है।

Advertisement

खुराना ने कहा कि अच्छी बात यह है कि यह प्रेम मेरे बहुत करीब है। इस फिल्म के माध्यम से मैं सूरज जी के और करीब आ गया हूं... यह एक ‘शानदार जोड़ी' जैसा है। वह बहुत कम फिल्में बनाते हैं, लेकिन वह हमारे देश के सबसे सफल निर्देशकों में से एक हैं। उनका ट्रैक रिकॉर्ड और सफलता का रिकॉर्ड भारत में सबसे ऊंचा है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह गर्व की बात है कि मैं सूरज बड़जात्या के साथ एक फिल्म के लिए काम कर रहा हूं। यह मेरा बचपन का सपना था। हम एक नवंबर से फिल्म पर काम शुरू करेंगे। जब भी मैं उनसे मिलता हूं, मैं उनके पैर छूता हूं क्योंकि वह इस लायक हैं। इस फिल्म में खुराना ‘प्रेम' के किरदार में नजर आएंगे। ‘प्रेम' का किरदार बड़जात्या की पारिवारिक फिल्मों का पर्याय बन गया है और इसे अक्सर अभिनेता सलमान खान निभाते रहे हैं।

Advertisement
×