Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Ayodhya News : राम मंदिर मार्ग के ऊपर उड़ रहा था ड्रोन, सुरक्षा बलों ने पकड़ा; बम निरोधक दस्ते ने की गहन जांच

महाकुंभ में इसी एंटी-ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल किया गया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

अयोध्या (भाषा), 18 फरवरी (भाषा)

Ayodhya News : अयोध्या में मंगलवार को ड्रोन रोधी प्रणाली के परीक्षण के दौरान पुलिस ने राम मंदिर मार्ग पर संदिग्ध हालत में एक ड्रोन को उड़ते हुए देखा। इसके बाद इस मानव रहित वाहन को पकड़ लिया।

Advertisement

पुलिस की एक अधिकारी ने बताया कि ड्रोन रोधी प्रणाली के परीक्षण के दौरान राम मंदिर मार्ग के ऊपर मंडरा रहे एक संदिग्ध ड्रोन देखा गया और इस दौरान सुरक्षा बलों ने उसे पकड़ लिया। उनके मुताबिक, राम मंदिर के ऊपर और उसके आसपास ड्रोन उड़ाना सख्त मना है। बम निरोधक दस्ते ने ड्रोन कैमरे की गहन जांच करने के बाद पुष्टि की कि सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है।

इस सिलसिले में राम जन्मभूमि थाने में मामला दर्ज किया गया है। ऑपरेटर की पहचान कर ली गई है और जांच से पता चला है कि ड्रोन का इस्तेमाल सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने के लिए किया जा रहा था। आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

इस साल की शुरुआत में लखनऊ में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने पहली बार 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर में राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान हाई-टेक एंटी-ड्रोन सिस्टम का इस्तेमाल किया था।

अधिकारी ने कहा कि प्रयागराज में जारी महाकुंभ में इसी एंटी-ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है और देश में गुजरात जैसे कुछ ही राज्यों ने अब तक इसका इस्तेमाल किया है।

Advertisement
×