Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Ayodhya News : कैमरे वाला चश्मा पहनकर राम मंदिर में पहुंचा युवक, खींचने लगा तस्वीरें; हिरासत में

युवक की पहचान गुजरात के वडोदरा के जानी जयकुमार के रूप में हुई
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

अयोध्या (उप्र), 7 जनवरी (भाषा)

अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में एक युवक को कैमरा लगा धूप का चश्मा पहनकर तस्वीरें खींचने के आरोप में पकड़ा गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी युवक ने मंदिर में सुरक्षा कारणों से तस्वीरें लेने और वीडियो बनाने पर लगाए गए प्रतिबंध का उल्लंघन किया है।

Advertisement

युवक की पहचान गुजरात के वडोदरा के जानी जयकुमार के रूप में हुई है। युवक ने रामजन्मभूमि पथ पर कई चौकियों को पार किया और सोमवार को मंदिर परिसर में सिंहद्वार के पास पहुंच गया। उसे कैमरा लगे चश्मे से तस्वीरें लेते हुए देखा गया। कैमरे की लाइट चमकी तो सुरक्षाकर्मियों का ध्यान उस पर गया। संदिग्ध उपकरण मिलने के बाद युवक को तुरंत हिरासत में ले लिया गया।

एसपी (सुरक्षा) बलरामचारी दुबे ने बताया, ‘‘चश्मे में दोनों तरफ कैमरे लगे हैं और तस्वीरें खींचने के लिए एक बटन भी है। इस चश्मे की कीमत करीब 50,000 रुपये है।''एसएसएफ के जवान अनुराग बाजपेयी को उसकी सतर्कता के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘सुरक्षाकर्मी की त्वरित कार्रवाई ने सुनिश्चित किया कि आगे कोई सुरक्षा उल्लंघन न हो।'' हिरासत में लिए गए युवक से अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं जो कथित तौर पर एक व्यवसायी है।

Advertisement
×