Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Axiom Mission-4 : PM मोदी ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर मौजूद शुभांशु से की बात, बोले- आपकी यात्रा नए युग की शुरुआत

41 वर्षों में यह किसी भारतीय अंतरिक्ष यात्री की पहली अंतरिक्ष यात्रा है
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नई दिल्ली, 28 जून (भाषा)

Axiom Mission-4 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station) पर मौजूद ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से बातचीत की है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने यह जानकारी दी।

Advertisement

प्रधानमंत्री ने शुभांशु शुक्ला से कहा कि आप भारत से सबसे दूर हैं, लेकिन भारतीयों के दिल के बहुत करीब हैं। आपकी यात्रा नए युग की शुरुआत है। आपकी ऐतिहासिक यात्रा छात्रों के अंतरिक्ष अन्वेषण के संकल्प को और मजबूत करेगी। वहीं शुभांशु शुक्ला ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि यह सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि हमारे देश की भी यात्रा है।

मुझे भारत का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है। भारत अंतरिक्ष से मानचित्र की तुलना में कहीं अधिक भव्य और बड़ा दिखता है। शुक्ला ने बुधवार को तीन अन्य अंतरिक्षयात्रियों के साथ एक्सिओम स्पेस द्वारा संचालित वाणिज्यिक मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) का सफर शुरू करके इतिहास रचा। राकेश शर्मा के रूसी अंतरिक्ष यान से उड़ान भरने के बाद 41 वर्षों में यह किसी भारतीय अंतरिक्ष यात्री की पहली अंतरिक्ष यात्रा है।

Advertisement
×