Axiom Mission-4 : अंतरिक्ष में भी गूंजा भारतीय स्वाद... शुक्ला ने PM को सुनाया ‘हलवा-रस’ का किस्सा
नई दिल्ली, 28 जून (भाषा)
Axiom Mission-4 : शुभांशु शुक्ला और अन्य अंतरिक्ष यात्रियों ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर अपने 14 दिन के प्रवास की शुरुआत करते हुए 'गाजर का हलवा', 'मूंग दाल का हलवा' और 'आम रस' का लुत्फ उठाया।
शुक्ला ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ 18 मिनट की बातचीत में ये विवरण साझा किए। यह बातचीत 400 किलोमीटर की ऊंचाई पर पृथ्वी की परिक्रमा कर रहे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से की गई। शुक्ला ने प्रधानमंत्री से कहा कि हां, मैं गाजर का हलवा, मूंग दाल का हलवा और आम रस लेकर आया हूं। मैं चाहता था कि दूसरे देशों से मेरे साथ आए सभी लोग स्वादिष्ट भारतीय व्यंजनों का आनंद लें। हम सभी ने इसे एक साथ खाया और सभी को यह पसंद आया।
मोदी ने शुक्ला से पूछा था क्या उन्होंने अपने साथी अंतरिक्ष यात्रियों के साथ कोई भारतीय व्यंजन साझा किया है। शुक्ला वाणिज्यिक ‘एक्सिओम-4' मिशन के तहत तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ वीरवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचे, जहां वे 14 दिन तक रुकेंगे और इस दौरान अंतरिक्ष यात्री कई वैज्ञानिक प्रयोग करेंगे। वीरवार को ‘ऑर्बिटल लैब' पहुंचने के बाद, शुक्ला और तीन अंतरिक्ष यात्रियों ने पूरा दिन अपने शयन कक्षों को व्यवस्थित करने में बिताया।
कमांडर पैगी व्हिटसन एयरलॉक में, शुक्ला ड्रैगन में, स्लावोज़ ‘‘सुवे'' उज़्नान्स्की-विस्नीव्स्की कोलंबस में और टिबोर कापू जापानी प्रयोग मॉड्यूल (जेईएम) में हैं। उन्होंने ‘एक्सपीडिशन 73' के चालक दल के साथ हैंडओवर गतिविधियां पूरी कीं और ‘माइक्रोग्रैविटी' में ठहरने के लिए खुद को उस अनुरूप ढालना शुरू कर दिया।