मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Axiom-4 Return : अंतरिक्ष से शुभांशु शुक्ला की धरती पर वापसी, CM योगी आदित्यनाथ समेत नेताओं ने दी बधाई, कहा- आपका स्वागत है...

योगी आदित्यनाथ ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया कि पृथ्वी पर आपका स्वागत है
Advertisement

लखनऊ, 15 जुलाई (भाषा)

Axiom-4 Return : अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर 18 दिन के प्रवास के बाद ‘ग्रुप कैप्टन' शुभांशु शुक्ला की पृथ्वी पर सकुशल वापसी के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मायावती समेत कई नेताओं ने उनका स्वागत किया और इसे देश को उत्साहित करने वाला बताया। योगी आदित्यनाथ ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया कि पृथ्वी पर आपका स्वागत है।

Advertisement

ऐतिहासिक एक्सिओममिशन4 मिशन को सकुशल संपन्न कर सफल वापसी पर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला जी एवं उनकी टीम को हार्दिक बधाई। आपकी उपलब्धि साहस, समर्पण और विज्ञान के प्रति संकल्प का गौरवपूर्ण प्रतीक है। आज हर भारतीय, विशेषकर उत्तर प्रदेश वासी गौरवान्वित है। भारत आपके स्वागत को उत्सुक है।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ‘एक्स' पर लिखा, “शुभांशु का ‘शुभ' आगमन। अंतरिक्ष की ऊंचाइयों को छूकर, देश और प्रदेश दोनों का मान बढ़ाने वाले ग्रुप कैप्टन श्री शुभांशु शुक्ला जी के शुभ आगमन पर हृदय से स्वागत एवं ढेर सारी शुभकामनाएं। आपकी यह उपलब्धि देश के करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणा है और उनके सपनों को एक नई उड़ान देने वाली है।

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ‘एक्स' पर कहा कि भारत के शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष में विभिन्न अध्ययनों के बाद आज उनकी धरती पर सकुशल वापसी की खबर खासकर युवाओं को प्रोत्साहित एवं देश को उत्साहित करने वाली है। इस सफलता के लिए मूलतः लखनऊवासी शुक्ला एवं उनके परिवार समेत देश के सभी अंतरिक्ष वैज्ञानिकों एवं उनकी संस्थाओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

शुक्ला और ड्रैगन 'ग्रेस' कैप्सूल में सवार तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों ने मंगलवार को कैलिफोर्निया के सैन डिएगो तट पर सुरक्षित रूप से उतरकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से 22.5 घंटे की वापसी यात्रा पूरी की। लखनऊ के मूल निवासी, शुक्ला की सफलता से पूरे भारत में, विशेष रूप से उत्तर प्रदेश और राज्य की राजधानी लखनऊ में गर्व की लहर दौड़ गई।

Advertisement
Tags :
Axiom SpaceAxiom-4 Returncommercial missionDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDragon spacecraftFloridaHindi NewsIndian AstronautInternational Space StationISSKennedy Space Centerlatest newsPM Narendra ModiShambhu Dayal ShuklaShubhanshu ShuklaSuchi Shuklaदैनिक ट्रिब्यून न्यूजमायावतीयोगी आदित्यनाथहिंदी समाचार

Related News