Axiom-4 Return : अमित शाह बोले- शुक्ला ने बढ़ाया भारत का गौरव, वैज्ञानिकों में फिर से जगाया विश्वास
नई दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा)
Axiom-4 Return : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की यात्रा के बाद पृथ्वी पर सफलतापूर्वक लौटने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि शुक्ला ने एक ऐसी ‘‘विजय गाथा'' लिखी है, जिसने न केवल देश का गौरव बढ़ाया है, बल्कि भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों एवं वैज्ञानिकों में अपनी प्रतिभा और साहस को लेकर विश्वास भी जगाया है।
शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा कि ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की यात्रा के बाद पृथ्वी पर उनकी सफल वापसी पर हार्दिक बधाई। भारत की महानता की खोज में उन्होंने विजय की एक ऐसी गाथा लिखी है, जिसने न केवल हमारा गौरव बढ़ाया है। इस यात्रा के दौरान अर्जित ज्ञान और अनुभव भविष्य के अंतरिक्ष अभियानों में भारत के लिए महत्वपूर्ण होंगे।
My heartiest congratulations to Group Captain Subhanshu Shukla on his successful return to Earth after a journey to the International Space Station. Driven by the sheer quest for greatness of Bharat, he has scripted an episode of triumph that has not only enhanced our pride but…
— Amit Shah (@AmitShah) July 15, 2025
ड्रैगन अंतरिक्ष यान भारतीय समयानुसार अपराह्न तीन बजकर एक मिनट पर अमेरिका में दक्षिणी कैलिफोर्निया के सैन डिएगो के पास समुद्र में उतरा। इस तरह शुक्ला (39), कमांडर पैगी व्हिटसन और मिशन विशेषज्ञ पोलैंड के स्लावोज़ उज्नान्स्की-विस्नीवस्की तथा हंगरी के टिबोर कापू की 20 दिन की अंतरिक्ष यात्रा पूरी हो गई, जिसमें 18 दिन उन्होंने आईएसएस पर बिताए।