मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Axiom-4 Mission : अंतरिक्ष यात्री शुभांशु से मिले PM मोदी, गर्मजोशी से गले लगा किया स्वागत; कंधे पर हाथ रखकर चले साथ

प्रधानमंत्री ने शुक्ला से लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर मुलाकात की
पीटीआई फोटो।
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से सोमवार को मुलाकात की जो अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) की यात्रा करने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री हैं। शुभांशु शुक्ला 25 जून 2025 को एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरिक्ष में गए थे।

Advertisement

वह अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर 18 दिन रहे और 15 जुलाई को वापस लौटे। प्रधानमंत्री ने शुक्ला से लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर मुलाकात की। मोदी ने इसरो अंतरिक्ष यात्री की जैकेट पहने शुक्ला का गर्मजोशी से गले लगाकर स्वागत किया। उनके कंधे पर हाथ रखकर उनके साथ चले। शुक्ला ने प्रधानमंत्री को एक्सिओम-4 मिशन का ‘मिशन पैच' भी भेंट किया।

लखनऊ में जन्मे अंतरिक्ष यात्री ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से ली गई तस्वीरें भी मोदी के साथ साझा कीं। शुक्ला एक्सिओम-4 निजी अंतरिक्ष मिशन का हिस्सा थे जो 25 जून को फ्लोरिडा से रवाना हुआ था और 26 जून को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचा था।

शुक्ला रविवार को भारत लौट आए। 3 अन्य अंतरिक्ष यात्रियों- पैगी व्हिटसन (अमेरिका), स्लावोज उज़्नान्स्की-विस्नीवस्की (पोलैंड) और टिबोर कापू (हंगरी) के साथ शुक्ला ने 18 दिवसीय मिशन के दौरान कई प्रयोग किए।

Advertisement
Tags :
Axiom-4 MissionDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsInternational Space Stationlatest newsNarendra ModiShubhanshu ShuklaShubhanshu Shukla Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार