ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Axiom-4 Mission : अंतरिक्ष में ब्रेक...एक्सिओम-4 की उड़ान अब 11 जून को, मौसम बना वजह

एक्सिओम-4 मिशन को 11 जून तक स्थगित किया गया : इसरो
Advertisement

नई दिल्ली, 9 जून (भाषा)

Axiom-4 Mission : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने सोमवार शाम को बताया कि मौसम की स्थिति के कारण भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) ले जाने वाले एक्सिओम-4 मिशन को 11 जून तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की यात्रा के लिए कंपनी ‘स्पेसएक्स' के फाल्कन-9 रॉकेट को मंगलवार शाम को अमेरिका में फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर (केएससी) से उड़ान भरनी थी। इसरो के अध्यक्ष वी. नारायणन ने कहा कि मौसम की स्थिति के कारण, भारतीय गगनयात्री को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन भेजने के लिए एक्सिओम-4 मिशन का प्रक्षेपण 10 जून 2025 के बजाय 11 जून 2025 के लिए स्थगित कर दिया गया है। प्रक्षेपण का लक्षित समय 11 जून 2025 को (भारतीय समयानुसार) शाम 5:30 बजे है।

शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा से 41 वर्ष बाद भारत की मानव अंतरिक्ष उड़ान में वापसी हो रही है। इससे पहले राकेश शर्मा ने 1984 में सोवियत रूस के सोयूज अंतरिक्ष यान से अंतरिक्ष की यात्रा करके इतिहास रचा था। लखनऊ में जन्मे शुक्ला एक्सिओम स्पेस द्वारा संचालित इसरो-नासा समर्थित वाणिज्यिक अंतरिक्ष उड़ान दल का हिस्सा हैं।

एक्सिओम-4 (एक्स-4) मिशन में कमांडर पैगी व्हिटसन, पायलट शुक्ला और विशेषज्ञ-- हंगरी के टिगोर कापू और पोलैंड के स्लावोज उज्नान्स्की-विस्निएव्स्की शामिल हैं। यह 14-दिवसीय मिशन भारत, पोलैंड और हंगरी के लिए मानव अंतरिक्ष उड़ान की ‘‘वापसी को साकार'' करेगा।

Advertisement
Tags :
Axiom-4 MissionDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsHindi NewsIndian AstronautIndian Space Research OrganizationInternational Space Stationlatest newsShubhnshu Shuklaदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार