विराट कोहली के Like से सुर्खियों में अवनीत कौर, शेयर कीं नई तस्वीरें... जानिए क्या है पूरा मामला
चंडीगढ़, 3 मई (ट्रिन्यू)
Avneet Kaur: टीवी से फिल्म इंडस्ट्री तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस अवनीत कौर इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। वजह सिर्फ उनकी खूबसूरती या एक्टिंग ही नहीं, बल्कि हाल ही में उनसे जुड़ा एक दिलचस्प वाकया है – भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली द्वारा उनकी एक इंस्टाग्राम पोस्ट को 'लाइक' किया जाना और फिर उसे हटाना।
यह घटना इतनी तेजी से वायरल हुई कि सोशल मीडिया पर चर्चा का बवंडर उठ खड़ा हुआ। अवनीत कौर के फैंस और क्रिकेट प्रेमियों ने उस 'लाइक' का स्क्रीनशॉट तक ले लिया और मीम्स व सवालों की बौछार शुरू हो गई। इस वायरल पोस्ट में अवनीत हरे रंग के क्रॉप टॉप और प्रिंटेड स्कर्ट में नजर आ रही थीं।
विराट कोहली ने दी सफाई, लिखा- “कोई इरादा नहीं था”
इस घटनाक्रम ने जब तूल पकड़ा, तो विराट कोहली को खुद सामने आकर सफाई देनी पड़ी। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में मोटे अक्षरों में लिखा, “मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि फीड क्लियर करते समय, ऐसा लगता है कि एल्गोरिदम ने गलती से कोई इंटरेक्शन रजिस्टर कर लिया है। इसके पीछे कोई इरादा नहीं था। कृपया कोई बेवजह की धारणा न बनाएं। समझने के लिए धन्यवाद।”
अवनीत का जवाब नहीं, शेयर कीं नई तस्वीरें और वीडियो
वहीं, अवनीत कौर ने बिना कुछ कहे अपनी लेटेस्ट तस्वीरों से सोशल मीडिया पर आग लगा दी। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर बैक टू बैक कई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए। इन तस्वीरों में वह वेकेशन मूड में नजर आ रही हैं और हरे रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।फैंस उनकी इन तस्वीरों पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “भाईसाहब, ये इतनी खूबसूरत है।” वहीं, एक अन्य ने कमेंट किया, “तुम्हारे आगे तो बॉलीवुड की हीरोइनें फेल हैं।”
कौन हैं अवनीत कौर?
अवनीत कौर बचपन से ही अभिनय की दुनिया में सक्रिय हैं। उन्होंने कई बड़े टीवी शोज़ में काम किया है और रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी’ में भी एक छोटा लेकिन यादगार रोल निभाया था। साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरु’ से उन्होंने बतौर लीड एक्ट्रेस बॉलीवुड में डेब्यू किया।