सियाचिन में हिमस्खलन : दो अग्निवीर और एक सिपाही शहीद
लद्दाख स्थित दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन के बेस कैंप में हिमस्खलन की चपेट में आने से सेना की महार रेजिमेंट के तीन जवान, जिनमें दो अग्निवीर भी शामिल हैं, शहीद हो गए। यह घटना सोमवार सुबह हुई, जिसके बाद घायलों और बर्फ में फंसे लोगों को निकालने के प्रयास किए गए। खराब मौसम के कारण निकासी के लिए भेजे गए हेलिकॉप्टर की लैंडिंग में देरी हुई। लद्दाख स्थित फायर एंड फ्यूरी कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘फायर एंड फ्यूरी कोर के जीओसी और सभी रैंक के जवान सिपाही मोहित कुमार, अग्निवीर नीरज कुमार चौधरी और अग्निवीर दभी राकेश देवभाई को सलाम करते हैं।’ सूत्रों ने बताया कि नोएडा निवासी कैप्टन पांच घंटे तक बर्फ में फंसे रहे और चमत्कारिक ढंग से उन्हें बचा लिया गया। बताया गया कि मोहित (25) यूपी के औरैया, दभी (22) गुजरात के जूनागढ़ और नीरज झारखंड निवासी थे।