ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

हिमस्खलन : चार श्रमिकों की मौत, पांच की तलाश

देहरादून, 1 मार्च (एजेंसी) उत्तराखंड के चमोली जिले के माणा गांव में हिमस्खलन की चपेट में आये सीमा सड़क संगठन के 50 श्रमिकों को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन उनमें से चार की शनिवार को मौत हो गयी। बचाव दल...
तेलंगाना : मशीन के जरिये सुरंग में फंसे लोगों तक पहुंचने की जुगत
Advertisement

देहरादून, 1 मार्च (एजेंसी)

उत्तराखंड के चमोली जिले के माणा गांव में हिमस्खलन की चपेट में आये सीमा सड़क संगठन के 50 श्रमिकों को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन उनमें से चार की शनिवार को मौत हो गयी। बचाव दल शेष पांच श्रमिकों को तलाशने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहा है। सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि बचाव अभियान में छह हेलीकॉप्टर लगे हुए हैं। शुक्रवार रात तक 33 लोगों को बचा लिया गया था। सेना के अनुसार, शुक्रवार सुबह माणा और बद्रीनाथ के बीच बीआरओ शिविर के पास हुए हिमस्खलन में आठ कंटेनर और एक शेड में 55 श्रमिक दब गये थे। बचाव कार्य की निगरानी कर रहे लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने कहा कि बीआरओ कैंप में आठ कंटेनर थे, जिनमें से पांच का पता लगा लिया गया है।

Advertisement

 

तेलंगाना : मशीन के जरिये सुरंग में फंसे लोगों तक पहुंचने की जुगत

नागरकुरनूल : तेलंगाना में बचाव दल सुरंग में फंसे आठ लोगों को निकालने में जुटे हैं। अब इसके लिए सुरंग खोदने में इस्तेमाल होने वाली मशीन से रास्ता बनाया जा रहा है। गौर हो कि श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल सुरंग की छत ढहने के बाद इंजीनियरों और मजदूरों के फंसने की इस घटना के एक सप्ताह बाद बचाव कार्य जोरों पर हैं। अधिकारियों ने बताया कि एनडीआरएफ, सेना, ‘रैट होल’ खनिकों और अन्य एजेंसियों के कर्मियों की टीम लगातार काम कर रही है। इस बीच, राज्य के मंत्री जुपल्ली कृष्ण राव ने बताया कि चार लोगों की लोकेशन का पता चल गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि रविवार शाम तक उन्हें बाहर निकाल लिया जाएगा।

Advertisement