ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

कोविड मरीज को मारने का कहते डॉक्टर्स की बातचीत ऑडियो वायरल, केस दर्ज

एक आरोपी का मोबाइल जब्त, दूसरे को नाेटिस जारी
Advertisement
लातूर, 29 मई (एजेंसी)महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक सरकारी अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर की बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह सहकर्मी को कोविड-19 पीड़ित मरीज को मारने का निर्देश दे रहे हैं। यह ऑडियो क्लिप 2021 की बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की है।

अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप सामने आई है जिसमें आरोपी डॉ. शशिकांत देशपांडे (जो उस समय लातूर के उदगीर सरकारी अस्पताल में अतिरिक्त जिला सर्जन थे) और डॉ. शशिकांत डांगे (जो एक कोविड-19 देखभाल केंद्र में तैनात थे) के बीच बातचीत हो रही है। बातचीत में डॉ. देशपांडे यह कहते हुए सुने गए, किसी को भी अंदर जाने की इजाजत मत दो, बस उस दयामी (नाम की) महिला को मार दो।

Advertisement

इस पर डॉ. डांगे ने सावधानीपूर्वक जवाब देते हुए कहा कि ऑक्सीजन सहायता पहले ही कम कर दी गई थी। गौसुद्दीन की शिकायत पर उदगीर शहर पुलिस ने 24 मई को देशपांडे के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्य करने और अन्य अपराधों के कानूनी प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया।

निरीक्षक दिलीप गाडे ने बताया कि देशपांडे का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है, उन्हें नोटिस जारी किया है तथा उनका बयान दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस ऑडियो क्लिप की प्रामाणिकता की जांच कर रही है। पुलिस ने डॉ. डांगे को भी नोटिस जारी किया है। गाडे ने कहा, “वह जिले से बाहर हैं और कल आएंगे। उसके बाद हम उनका मोबाइल फोन जब्त करेंगे और जांच करेंगे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest news