Atul Subhash Case: एआई इंजीनियर की आत्महत्या मामले में उनकी पत्नी निकिता ने दाखिल की अग्रिम जमानत अर्जी
Atul Subhash Case: एआई इंजीनियर की आत्महत्या मामले में उनकी पत्नी निकिता ने दाखिल की अग्रिम जमानत अर्जी
Advertisement
प्रयागराज, 14 दिसंबर (भाषा)
Atul Subhash Case: ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस' (एआई) इंजीनियर अतुल सुभाष मोदी की आत्महत्या के मामले में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया सहित चार लोगों ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है। याचिकाकर्ता के वकील ने यह जानकारी दी।
Advertisement
उन्होंने बताया कि निकिता के अलावा अतुल सुभाष की सास निशा सिंघानिया, साले अनुराग और सुशील सिंघानिया ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की है।
एआई इंजीनियर ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए नौ दिसंबर को बेंगलुरू में आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में निकिता, उनकी मां निशा और भाइयों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।
Advertisement