मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Attempted attack on CJI : PM मोदी ने सीजेआई गवई से की बात, बोले- उन पर हमले से हर भारतीय नाराज

हमारे समाज में ऐसे भर्त्सना योग्य कृत्यों के लिए कोई जगह नहीं : मोदी
Advertisement

Attempted attack on CJI : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) बीआर गवई से बात कर एक वकील द्वारा उन पर जूता फेंकने के प्रयास की निंदा की। उन्होंने कहा कि इस हमले से हर भारतीय नाराज है। हमारे समाज में इस तरह के निंदनीय कृत्यों के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने घटना के बाद शांति बनाए रखने के लिए गवई की प्रशंसा की।

मोदी ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया कि भारत के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी आर गवई जी से बात की। आज सुबह सुप्रीम कोर्ट परिसर में उन पर हुए हमले से हर भारतीय नाराज है। हमारे समाज में ऐसे भर्त्सनायोग्य कृत्यों के लिए कोई जगह नहीं है। यह पूरी तरह से निंदनीय है। मैं ऐसी स्थिति में न्यायमूर्ति गवई द्वारा प्रदर्शित धैर्य की सराहना करता हूं। यह हमारे संविधान की भावना को मजबूत करने और न्याय के मूल्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Advertisement

एक चौंकाने वाली सुरक्षा चूक में कोर्ट में सोमवार को कार्यवाही के दौरान 71 वर्षीय एक वकील ने सीजेआई गवई की ओर जूता उछालने की कोशिश की। भारतीय विधिज्ञ परिषद (बीसीआई) ने आरोपी वकील का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी के कब्जे से एक नोट मिला जिस पर नारा लिखा था कि सनातन धर्म का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान।

अदालती कार्यवाही के दौरान और उसके बाद हुई इस अभूतपूर्व घटना से अविचलित रहे प्रधान न्यायाधीश ने अदालत के अधिकारियों और अदालत कक्ष में मौजूद सुरक्षाकर्मियों से कहा कि वे इसे नजरअंदाज करें। राकेश किशोर नामक दोषी वकील को चेतावनी देकर छोड़ दें।

Advertisement
Tags :
Advocate Rakesh KishoreAttempted attack on CJIHindi NewsIndia Chief Justice attackedNarendra Modishoe thrown at CJISupreme Courtभारत मुख्य न्यायाधीश हमलासीजीआई पर हमले का प्रयाससीजेआई पर जूता फेंकासुप्रीम कोर्टहिंदी समाचार
Show comments